
दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर फ्लैगशिप शॉपिंग फेस्टिवल द बिग बिलियन डेज 2025 (टीबीबीडी) के 12वें संस्करण की शुरुआत होने वाली है और ऐसे में इसकी क्विक कॉमर्स सर्विस आधी रात से शुरू करते हुए मात्र 10 मिनट में डिलीवरी करते हुए ग्राहकों के अनुभव को और निखारने के लिए तैयार है। फ्लिपकार्ट मिनट्स के साथ टीबीबीडी विभिन्न क्षेत्रों में लाखों प्रोडक्ट्स, बेस्ट डील्स और सुविधा के साथ देश का सबसे तेज शॉपिंग फेस्टिवल बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 19 शहरों और 3,000 पिन कोड पर अपनी उपस्थिति के साथ फ्लिपकार्ट मिनट्स अपने ग्राहकों को मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, डेली एसेंशियल्स, ब्यूटी, पर्सनल केयर, ग्रॉसरी एवं अन्य कैटेगरी की बड़ी रेंज पर टीबीबीडी की बेहतरीन डील्स एवं ऑफर्स का मौका देगा।
फ्लिपकार्ट मिनट्स पर बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत अनूठे फेस्टिव असॉर्टमेंट के साथ होगी, जिसमें पूरे इवेंट के दौरान सभी शहरों में 24 घंटे सर्विस मिलेगी। ग्राहकों को लेटेस्ट प्रोडक्ट्स एवं जरूरी वस्तुओं पर ब्लॉकबस्टर डील मिलेगी और मात्र 10 मिनट में डिलीवरी होगी। टियर 2+ बाजारों जैसे अंबाला, गुवाहाटी, जयपुर, लखनऊ, कानपुर और पटना फ्लिपकार्ट मिनट्स पर त्योहारी खरीदारी के प्रमुख केंद्र रहेंगे।
फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और फ्लिपकार्ट मिनट्स, सप्लाई चेन, कस्टमर एक्सपीरियंस एवं रीकॉमर्स के प्रमुख हेमंत बद्री ने कहा, ‘ग्राहक द बिग बिलियन डेज 2025 का जादू देखने के लिए तैयार हैं और ऐसे में फ्लिपकार्ट मिनट्स भारत के इस सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल के अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करेगा। सालभर के भीतर मिनट्स ने खुद को भारत में सबसे तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स प्लटफॉर्म के रूप में स्थापित किया है। इनोवेशन, वैल्यू एवं सेलेक्शन ही इसकी ताकत हैं। इस त्योहारी सीजन पर हम ब्लॉकबस्टर स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर स्थानीय मिठाइयों एवं फेस्टिव हैंपर्स तक, सब कुछ मात्र कुछ ही मिनट में ग्राहकों के दरवाजे तक डिलीवर करने जा रहे हैं। हमारी बढ़ती मौजूदगी से सुनिश्चित हो रहा है कि सिर्फ मेट्रो ही नहीं, बल्कि टियर 2 व अन्य उभरते बाजारों के ग्राहकों को भी तुरंत वैल्यू एवं डील्स का फायदा मिले।