Home बिजनेस फ्लिपकार्ट मिनट्स के नए विज्ञापन अभियान की शुरुआत जिसमे मात्र 9 रुपये...

फ्लिपकार्ट मिनट्स के नए विज्ञापन अभियान की शुरुआत जिसमे मात्र 9 रुपये में मिलेंगी ताजा सब्जियां

270 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने आज फ्लिपकार्ट मिनट्स के लिए टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नया विज्ञापन अभियान शुरू किया। इस विज्ञापन फिल्म में मात्र 9 रुपये की शुरुआती कीमत पर ताजा सब्जियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को केंद्र में रखा गया है। सुपरहिट बॉलीवुड मूवी 3 इडियट्स से प्रेरणा लेते हुए इसे खुशनुमा अंदाज में फिल्माया गया है। ग्रॉसरी के बढ़ते बिल और समय की कमी जैसी रोजाना की चिंताओं को सामने रखते हुए इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे फ्लिपकार्ट मिनट्स ने अच्छी गुणवत्ता वाली ताजा सब्जियों को कम समय में मंगाने का आसान रास्ता दिया हैवह भी मात्र 9 रुपये की शुरुआती कीमत में। इससे ग्राहकों को शानदार वैल्यू और सहूलियत मिलती है।

इस कैंपेन को लेकर फ्लिपकार्ट मिनट्स के वाइस प्रेसिडेंट कबीर बिस्वास ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट मिनट्स के साथ हम रोजाना की जरूरत की चीजों को सुगम बना रहे हैं। यह विज्ञापन ग्राहकों की दैनिक जरूरतों को जीवंत तरीके से सबके सामने लाता है। ये जरूरतें हैं: वैल्यूक्वालिटी और किफायती दाम पर आसान उपलब्धता। चंद मिनटों में मात्र 9 रुपये में ताजा सब्जियों की डिलीवरी रोजाना की सहूलियतों को नए सिरे से सोचने के हमारे वादे को दिखाती है। टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित मजबूत सप्लाई चेन और किसान उत्पादक संगठनों के साथ गठजोड़ के माध्यम से हम एक सुगम फार्म-टु-कंज्यूमर एक्सपीरियंस देने में सक्षम हुए हैं। इसी तरह की कहानी और पलों के माध्यम से हम अपने ग्राहकों से इस तरह से जुड़ना चाहते हैंजो उनके लिए सार्थक भी हो और उनका भरोसा बढ़ाने वाला भी हो।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here