
दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम – फ्लिपकार्ट ब्लैक लॉन्च करने की घोषणा की है। इसे फ्लिपकार्ट के वीआईपी सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम से उन्नत रूप में पेश किया गया है, जो कि शॉपिंग एवं अन्य लाइफस्टाइल लाभ दिलाता है। मात्र ₹1499 की वार्षिक सदस्यता (₹900 में अर्ली बर्ड ऑफर जो कि लॉन्च के पहले महीने में ही मान्य है) के साथ उपलब्ध यह पर्सनलाइज़्ड प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम सदस्यों को सशक्त बनाते हुए उन्हें अपने डिजिटल अनुभवों पर बेहतर नियंत्रण दिलाता है। इसकेी बदौलत वे शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और ट्रैवल अनुभवों से जुड़े लाभ चुन पाते हैं। प्रोग्राम उन्हें सही चुनने में समर्थ बनाता है जो वे चाहते हैं, इसका रिवार्ड इकोसिस्टम ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया है और हर खरीदार की खास जरूरतों के मुताबिक लाभ दिलाने के मकसद से डिजाइन किया गया है।
लॉन्च के बारे में, राहत पटेल, वाइस प्रेसीडेंट – लॉयल्टी, फ्लिपकार्ट ने कहा, “हमारे डिजिटली सक्रिय ग्राहक अब केवल वैल्यू और कन्वीनिएंस की बुनियादी जरूरत से कहीं आगे निकल चुके हैं। जब बात ऑनलाइन शॉपिंग और एंटरटेनमेंट अनुभवों की हो, तो वे अपने चयन पर बेहतर नियंत्रण चाहते हैं। ‘फ्लिपकार्ट ब्लैक’ इन ग्राहकों को डिजिटल अनुभवों पर नियंत्रण और रिवार्ड्स का लाभ दिलाते हुए सशक्त बनाता है। ये लाभ मुख्य रूप से शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और ट्रैवल पर केंद्रित हैं। हम आने वाले समय में इनमें विस्तार कर अपने ग्राहकों के हित में इन्हें बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास करते रहेंगे।”