बेंगलुरु, दिव्यराष्ट्र/ भारत के घरेलू मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने भारत के डिजिटल कॉमर्स परिदृश्य में बड़ा बदलाव किया है। इसके प्लेटफॉर्म पर सूरत और भिवंडी से लेकर जयपुर और करनाल तक नए रीजनल ट्रेड हब उभरकर सामने आ रहे हैं और लगातार विकास कर रहे हैं। त्योहारी सीजन के दौरान विकास की व्यापक संभावनाओं वाले इन क्लस्टर्स से नए सेलेक्शन का इनफ्लो 1.4 गुना हो गया है। इस तेजी के साथ फ्लिपकार्ट टियर-2 और टियर-3 कस्बों के उद्यमियों को सस्टेनेबल तरीके से और टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ने तथा भारत की कॉमर्स स्टोरी को नए मुकाम पर पहुंचाने में मदद कर रहा है।
फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ मार्केटप्लेस साकेत चौधरी ने कहा, ‘बात चाहे सूरत, मेरठ की हो या लखनऊ की, भारत के नए ट्रेड सेंटर्स तेजी से ई-कॉमर्स के विकास का इंजन बनकर सामने आ रहे हैं। ये क्षेत्र इस बात का उदाहरण हैं कि कैसे डिजिटल टूल्स, डाटा इनसाइट्स और पारदर्शी प्रक्रियाओं तक पहुंच प्रदान करके स्थानीय उद्यमियों को तेजी से विकास करने में सक्षम बनाया जा सकता है। रियल-टाइम बिजनेस इनसाइट्स की जानकारी देने वाले सेलर डैशबोर्ड और प्राइसिंग व डिमांड (कीमत व मांग) को लेकर डाटा आधारित गाइडेंस देने वाले एआई-पावर्ड एनएक्सटी इनसाइट्स जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से हम सेलर्स को ज्यादा स्मार्ट तरीके से और ज्यादा जानकारी के साथ फैसला लेने में मदद कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट में हम इस बदलाव को सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ई-कॉमर्स को समावेशी एवं सतत विकास के प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित कर रहे हैं।’
टियर-2 शहरों में भुवनेश्वर, भिवंडी और दुर्गापुर से इस त्योहारी सीजन के दौरान सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, जो क्षेत्रीय भारत में बढ़ते डिजिटल एंगेजमेंट को दिखाता है। यह वृद्धि दिखाती है कि कैसे भारत के उद्यमी टेक्नोलॉजी की मदद से कारोबार को विस्तार दे रहे हैं और ऑनलाइन कॉमर्स के माध्यम से सतत विकास के रास्ते पर बढ़ रहे हैं। कन्नौज और शांतिपुर जैसे हालिया हब की सफलता के रास्ते पर बढ़ते हुए मेरठ और लखनऊ जैसे ट्रेड सेंटर्स भी इस नई लहर में तेजी से उभर रहे हैं। यहां ट्रांजेक्शन और कुल सेल्स, दोनों ही मामलों में सेलर्स लगातार प्रगति कर रहे हैं।



