
दिव्यराष्ट्र, जयपुर: फाइन एसर्स ब्रांडेड रिज़ॉर्ट में निवेश और सेल्स लीज़बैक मॉडल में जाना-माना नाम है। यह टीआईई ग्लोबल समिट 2026 में जोरदार भागीदारी करने जा रहा है। यह आयोजन 4-6 जनवरी, 2026 को जेईसीसी, सीतापुरा, जयपुर में हो रहा है। इस समिट में आए लोग आयोजन के तीनों दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक स्टॉल नंबर 32 पर फाइन एसर्स टीम से मिल सकते हैं।
टीआईई ग्लोबल समिट की गिनती भारत में उद्यमियों, निवेशकों और बिज़नेस लीडर्स के सबसे प्रभावशाली प्लेटफॉर्मों में होती है। इसमें अलग-अलग सेक्टर के इनोवेटर्स आते हैं। इस समिट में फाइन एसर्स के ब्रांडेड रिज़ॉर्ट में निवेश के अवसर पेश किए जाएंगे। लोग फाइन एसर्स का क्यूरेटेड पोर्टफोलियो देखेंगे जो अच्छे रिटर्न का भरोसा दिलाएगा। साथ ही एसेट की कीमत बढ़ने और लंबे समय तक लाजवाब लाइफस्टाइल का लाभ भी देगा।
फाइन एसर्स के पास एक स्ट्रक्चर्ड इन्वेस्टमेंट सेल्स-लीज बैक मॉडल है। यह लोगों को प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी एसेट्स में निवेश करने का अवसर देता है। यह खासकर लग्ज़री और एक्सपीरिएंशियल टूरिज्म सेगमेंट में उपलब्ध है, जो तेज़ी से बढ़ रहे हैं। कम्पनी खास कर प्राइम लीज़र डेस्टिनेशन में सस्टेनेबल, अधिक लाभदायक रिसॉर्ट प्रोजेक्ट्स पर जोर देते हुए आधुनिक निवेशकों की नई चाहतों को पूरा करती है।
फाइन एसर्स के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश यादव ने इस समिट में भागीदारी के बारे में बताया’, ‘‘टीआईई ग्लोबल समिट अग्रसोची उद्यमियों और गंभीर निवेशकों को एकजुट करने का जोरदार प्लेटफॉर्म है। इसके माध्यम से हम हॉस्पिटलिटी सेक्टर में पारदर्शी, संरचित और लाभदायक निवेश के अवसर सामने रखेंगे। लोगों को फाइन एसर्स के ब्रांडेड रिसॉर्ट्स में निवेश के लाभ बताएंगे। यह निवेशकों के हित में काम करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। आज टूरिज्म और एक्सपीरिएंशियल लिविंग के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है। हम ऐसे एसेट्स में लोगों की दिलचस्पी बढ़ता देख रहे हैं, जो फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के साथ लंबे समय तक लाइफस्टाइल का लाभ दें।’’
फाइन एसर्स के स्टॉल पर आए लोग हॉस्पिटैलिटी में निवेश के ट्रेंड्स, सेल्स लीजबैक मॉडल देखेंगे और परखेंगे। साथ ही, भारत की पर्यटन अर्थव्यवस्था में लग्ज़री रिसॉर्ट एसेट्स की बढ़ती मांग के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।



