दिव्यराष्ट्र, जयपुर: ब्रांडेड रिसॉर्ट उद्योग में जाना-माना नाम और भारत में इनोवेटिव सेल लीज़-बैक मॉडल की दिग्गज कम्पनी फाइन एसर्स ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 समारोह में बड़े उल्लास से भाग लेने की जानकारी दी। जयपुर के सेंट्रल पार्क में आयोजित इस समारोह में फाइन एसर्स की भागीदारी सराही गई। इस वर्ष का थीम है – ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ जिसकी गूंज फाइन एसर्स के बुनियादी मूल्यों में सुनाई देती है, जो हैं जन कल्याण, सामुदायिक सहयोग और सतत विकास की जीवन शैली में निवेश।
दैनिक जीवन में योग की शक्ति पाने के लिए एक साथ हजारों योग प्रेमियों, आध्यात्मिक प्रमुखों और गणमान्य लोगों के आगे आने से आयोजन की गरिमा बढ़ गई। फाइन एसर्स ने इसे अपना समर्थन देकर स्वास्थ्य, सद्भाव और सजग सामुदायिक जीवन के संवर्धन को लेकर एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है।
फाइन एसर्स के संस्थापक और एमडी दिनेश यादव ने इसमें अपने ब्रांड की भागीदारी को लेकर कहा, ‘‘योग एक विशिष्ट जीवन शैली है। फाइन एसर्स में हम भी इस तरह विशिष्ट जीवन शैली को बढ़ावा देते हैं – जहां जीवन में आप एक संतुलन, शांति पाएंगे और लंबे समय तक आर्थिक लाभ भी प्राप्त करते रहेंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हमारी भागीदारी केवल प्रायोजक होने तक सीमित नहीं है; यह समुदाय और स्वास्थ्य के प्रति हमारे समर्पण का परिचायक है। वैसे तो हम पूरे भारत में ब्रांडेड रिसॉर्ट्स में निवेश करने की सुविधा देते हैं, पर राजस्थान हमारे प्रयासों के केंद्र में है। यह राज्य पर्यटन के दृष्टिकोण से समृद्ध है। यहां की सांस्कृतिक गहराई देखते ही बनती है। इसलिए हॉस्पिटलिटी में निवेश करने के लिए यहां अपार संभावनाएं हैं।’’