जोधपुर, दिव्य राष्ट्र/ जीत यूनिवर्स के इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी के टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से छह दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की गई। एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग एकेडमी द्वारा प्रायोजित यह प्रोग्राम ‘एम्पावरिंग हेल्थकेयर विद एआई एंड मशीन लर्निंग: एडवांसेज, एप्लीकेशंस एंड एथिक्स’ विषय पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य फैकल्टी मेंबर्स में एआई आधारित हेल्थकेयर नवाचारों की विशेषज्ञता को बढ़ावा देना है।
बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. अजय कुमार शर्मा इसके उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे, जबकि एमबीएम यूनिवर्सिटी के डीन प्रो. अखिल रंजन गर्ग विशिष्ट अतिथि रहे। प्रो. अजय कुमार शर्मा ने हेल्थकेयर क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए नैतिकता पर जोर दिया। प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने हेल्थकेयर क्षेत्र में एआई व मशीन लर्निंग के महत्व तथा विकासशील भारत जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए। बिट्स—पिलानी के प्रो. हितेश दत्त माथुर ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए हेल्थकेयर क्षेत्र में एआई के नैतिक पहलुओं के बारे में जानकारी दी।
एफडीपी के शुरुआत में जीत के डायरेक्टर प्रो. अवनीश बोरा ने उद्घाटन भाषण में बताया कि संस्थान में समय के साथ किस प्रकार अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाया जा रहा है। टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की एचओडी प्रो. प्रतिभा पेशवा ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। एफडीपी के समन्वयक डॉ. भुवनेश राठौड़ ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। सह—संयोजक प्रशांत थानवी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।