जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स की ओर से ‘हेल्थकेयर असेस एंड सोशियो इकोनॉमिक इंप्लीकेशंस ऑफ पीएमजेएवाई: अपॉर्चुनिटीज एंड चैलेंजेज’ विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। यह कॉन्फ्रेंस सोश्यल कॉल फॉर रिसर्च प्रोजेक्ट ऑन विकसित भारत 2047 का भाग थी और इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित थी। इसमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राजस्थान के संदर्भ में उभरते हुए हेल्थकेयर परिदृश्य पर चर्चा की गई।
रीजनल ऑफिसेज ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, जयपुर के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कौशल गुप्ता कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे, जबकि अपेक्स हॉस्पिटल, जयपुर के डायरेक्टर डॉ. सचिन झंवर विशिष्ट अतिथि रहे। मेजबान पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। दो दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में करीब 200 डेलिगेट्स शामिल हुए, जिनमें शिक्षाविद, रिसर्चर, स्कॉलर शामिल थे।
कॉन्फ्रेंस में हेल्थकेयर क्षेत्र के कई दिग्गजों ने विषय पर चर्चा की। इनमें राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के डिप्टी डायरेक्टर (आईटी) पंकज शर्मा, यूनिसेफ राजस्थान के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. अनिल अग्रवाल, एम्स जोधपुर के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के हेड डॉ. पंकज भारद्वाज, आरयूएचएस के सीनियर प्रोफेसर डॉ. वसीम नाहिद बेग, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के एचओडी डॉ. प्रमोद कुमार, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के डॉ. पीयूषा मजूमदार, राजस्थान यूनिवर्सिटी के सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर डॉ. रश्मि जैन, मणिपाल हॉस्पिटल के डॉ. दीपक यदुवंशी, आरयूएचएस के डॉ. मुनेश कुमार अग्रवाल, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के डॉ. प्रियांशु माथुर, पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ डॉ. गौरव मिश्रा और आगरा के साइंटिस्ट डॉ. अवि कुमार बंसल शामिल थे।