Home बिजनेस क्रोमा में ग्राहकों के लिए एक्स्ट्रा डील डेज़

क्रोमा में ग्राहकों के लिए एक्स्ट्रा डील डेज़

35 views
0
Google search engine

क्रोमा के 560+ से ज़्यादा स्टोर्स में सोमवार से शुक्रवार तक एक्सक्लूसिव डेली डील्स

मुंबई, दिव्यराष्ट्र*/: भारत के अग्रणी ओम्नी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर, टाटा समूह के एक सदस्य क्रोमा ने जुलाई महीने में अपना एक्स्ट्रा डील डेज़ कैम्पेन शुरू करके उपभोक्ताओं के उत्साह को बढ़ाया है। सप्ताह के आम काम के दिनों को खरीदारी के एक शानदार अनुभव में बदलने के लिए डिज़ाइन किया गया यह कैम्पेन, देश भर के 200 से ज़्यादा शहरों में फैले हुए क्रोमा के विशाल नेटवर्क के 560+ से ज़्यादा स्टोर्स में सोमवार से शुक्रवार तक एक्सक्लूसिव डेली डील्स दिए जा रहे हैं।

क्रोमा में ग्राहकों को मिल रही है, इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स की एक बहुत बड़ी रेन्ज पर बेजोड़ छूट, साथ ही प्रमुख उपकरणों पर स्पेशल सीज़नल ऑफ़र का भी लाभ उठा सकते हैं। आपके तकनीकी और घरेलू आवश्यक सामानों को अपग्रेड करने, स्मार्ट खरीदारी करने और ज़्यादा से ज़्यादा बचत करने का यही सही समय है।

क्रोमा में ग्राहकों के लिए थीम के अनुसार हर दिन की डील्स है : सोमवार- एयर कंडीशनर दिवस, मंगलवार-वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, बुधवार-टेलीविज़न गुरुवार- स्मार्टफ़ोन दिवस (एंड्रॉइड और आईफ़ोन), शुक्रवार- पर्सनल गैजेट्स दिवस (लैपटॉप और अन्य)

क्रोमा-ब्रांडेड उत्पादों पर विशेष डील्स पाकर ग्राहक अपने खरीदारी के अनुभव को और भी बेहतर बना सकते हैं, ज़िपकेयर प्रोटेक्शन प्लान चुनकर निश्चिन्त रह सकते हैं। लचीले ईएमआई विकल्प, तत्काल बैंक छूट और एक्सचेंज रिवार्ड्स सहित वित्तीय सुविधाओं की बहुत बड़ी रेन्ज आपके हर खरीद को अधिक स्मार्ट और अधिक फायदेमंद बनाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here