जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/राजभाषा प्रकोष्ठ की ओर से एमएनआईटी जयपुर में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आशु-भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के साथ, शिक्षक एवं गैर-शिक्षकगण भी उत्साहपूर्वक शामिल रहे | इस अवसर पर निर्णायक मंडल में विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की डॉ. प्रेरणा जैन और जनपद अभियांत्रिकी विभाग के डॉ. पवन कल्ला उपस्थित रहे। प्रोफेसर आर.के. व्यास, समन्वयक (राजभाषा प्रकोष्ठ), की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिन्होंने प्रतियोगिता की सराहना की।
प्रतियोगिता का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता फैलाना और प्रतिभागियों के भाषाई कौशल को प्रदर्शित करना था। सभी प्रतिभागियों ने अपने विचारों और भावनाओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई। विद्यार्थियों की श्रेणी में पहले स्थान पर सिद्धार्थ शर्मा, दूसरे स्थान पर ईशान अरोड़ा और प्रखर अग्रवाल, तथा तीसरे स्थान पर दीक्षा नवल रहीं।
गैर-विद्यार्थियों की श्रेणी में पहले स्थान पर श्री हेमंत कुमार मीना, दूसरे स्थान पर डॉ. निवेदिता कौल, और तीसरे स्थान पर डॉ. नीरजा सरस्वत रहीं। यह कार्यक्रम डॉ. मीनाक्षी त्रिपाठी और डॉ. ऋतु अग्रवाल द्वारा आयोजित किया गया था, और इसकी प्रस्तुति शिवांश राय ने की। यह आयोजन सफल रहा और सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हम इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।