Home Automobile news राजस्थान के शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन योगदान; होंडा इंडिया फाउंडेशन को लगातार...

राजस्थान के शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन योगदान; होंडा इंडिया फाउंडेशन को लगातार चौथी बार ‘भामाशाह पुरस्कार’ से सम्मान

79 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/राजस्थान में शिक्षा को बेहतर बनाने के अपने मजबूत संकल्प के लिए होंडा इंडिया फाउंडेशन को “भामाशाह पुरस्कार” दिया गया। राजस्थान सरकार ने उन्हें यह सम्मान लगातार चौथी बार दिया है।

उत्कृष्टता और नवाचार के प्रतीक, 28वें भामाशाह सम्मान 2024 का आयोजन 1 सितंबर 2024 को किया गया। यह पुरस्कार राजस्थान के स्कूली शिक्षा और पंचायती राज मंत्री, श्री मदन दिलावर, और राज्य के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दिया गया। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की जनरल मैनेजर, जनरल अफेयर्स एंड सीएसआर, सुश्री अनु मेहता ने होंडा इंडिया फाउंडेशन की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया।

होंडा इंडिया फाउंडेशन बहुत ही सक्रिय रूप से कई शैक्षणिक अभियानों में जुटा हुआ है। उनका उद्देश्य राजस्थान के ग्रामीण इलाकों के स्टूडेंट्स को सशक्त बनाना और युवाओं के उज्जवल भविष्य का निर्माण करना है।

राजस्थान में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाए जाने वाले कुछ प्रमुख प्रोजेक्ट्स:
• ढांचागत विकास: राजस्थान के युवाओं के लिए डिजिटल लैब तैयार करने के लिए निवेश किया गया।
• शैक्षणिक संसाधन: पढ़ाई को और प्रेरक बनाने के लिए शैक्षणिक सामग्री और सीखने के लिए उपयोगी चीजें उपलब्ध कराई गईं।
• शिक्षकों का प्रशिक्षण: शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिससे उन्हें पढ़ाने के नए तरीके और रणनीतियां सिखाई जा सकें।
• एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियां: स्टूडेंट्स के चहुंमुखी विकास के लिए खेल, संगीत, कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे कई एक्स्ट्रा करिकुलर प्रोग्राम शुरू किए गए।

होंडा के अभियानों का काफी अद्भुत प्रभाव पड़ता है। इनकी वजह से स्कूलों में दाखिले की दर काफी बढ़ी है, बच्चे स्कूल कम छोड़ रहे हैं और अकादमिक प्रदर्शन भी काफी बेहतर हुआ है।

इन प्रोग्रामों की वजह से स्टूडेंट्स तथा टीचर्स दोनों की ही जिंदगियों में आए सकारात्मक बदलावों के लिए उन्होंने तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here