
दिव्यराष्ट्र, मुंबई: एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की एसेट मैनेजमेंट शाखा, एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड (ईआईएमएल) ने अपने नए फंड ‘एमके इमर्जिंग स्टार्स फंड – सीरीज़ 7’ के लॉन्च की घोषणा की है। यह सेबी-पंजीकृत कैटेगरी-III अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड है। इस फंड का मुख्य उद्देश्य लिस्टेड इक्विटी और हाई-कन्विक्शन ‘प्री-आईपीओ’ अवसरों के मिश्रण से भारत में वेल्थ क्रिएशन (संपत्ति सृजन) के अगले चरण का लाभ उठाना है।
एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, मनीष सोंथालिया ने कहा, “एमके इमर्जिंग स्टार्स फंड – 7 ऐसे समय में लॉन्च किया गया है, जब भारत एक ‘स्वर्णिम दशक’ में प्रवेश कर रहा है। यह दौर मुख्य रूप से पांच दीर्घकालिक कारकों से संचालित है—बचत का वित्तीयकरण, घरेलू खपत में बढ़ोतरी, डिजिटल और एआई को अपनाने की तेज रफ्तार, त्वरित ऊर्जा परिवर्तन और वैश्विक स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग में भारत की बढ़ती प्रतिस्पर्धा। ये व्यापक आर्थिक कारक, अनुकूल जनसांख्यिकी और सहायक नीतिगत माहौल के साथ मिलकर लंबी अवधि के इक्विटी प्रदर्शन के लिए एक शानदार अवसर तैयार कर रहे हैं।”
इस फंड की सबसे बड़ी खासियत भारत के तेजी से बढ़ते प्री-आईपीओ बाजार में निवेश करने की इसकी रणनीति है। फंड का 35प्रतिशत तक हिस्सा अनलिस्टेड या प्री-आईपीओ कंपनियों में निवेश किया जा सकता है। देश में मजबूत घरेलू पूंजी और रिटेल निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते, प्री-आईपीओ निवेश ‘अल्फा जनरेशन’ (बेहतर रिटर्न) का एक बड़ा जरिया बन चुका है, बशर्ते निवेश का चयन गहन रिसर्च और अनुशासन के साथ किया जाए।



