जयपुर , दिव्यराष्ट्र/। साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक सरोकारों में संलग्न प्रयास संस्थान, चूरू द्वारा प्रदेश के आठ प्रमुख साहित्यकारों को राजस्थानी भाषा में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्थान के विभिन्न पुरस्कार-सम्मानों से अलंकृत किया जाएगा। प्रयास संस्थान के सचिव कमल शर्मा ने बताया कि संस्थान प्रवर्तित कन्हैयालाल रतनलाल पारख साहित्य पुरस्कार, मोहन आलोक साहित्य सम्मान, बैजनाथ पंवार कथा साहित्य पुरस्कार, सावित्री चौधरी खूमसिंह साहित्य पुरस्कार एवं दुर्गेश युवा साहित्यकार पुरस्कार से क्रमशः प्रो. जहूर खां मेहर जोधपुर, सुरेंद्र पारीक रोहित चूरू, अरविंद सिंह आशिया उदयपुर, जितेंद्र निर्मोही कोटा, मोनिका गौड़ बीकानेर, बसंती पंवार जोधपुर, महेंद्र सिंह छायण जैसलमेर तथा पूनमचंद गोदारा गुसाईंसर बड़ा-श्रीडूंगरगढ़ सम्मानित किया जायेगा।
प्रयास संस्थान के सचिव ने बताया कि वार्षिक राजस्थानी साहित्य पुरस्कार समारोह 15 सितंबर, रविवार को अपराह्न चार बजे चूरू के सूचना केंद्र में आयोजित होगा।
साहित्य अकादेमी नई दिल्ली में राजस्थानी भाषा एडवायजरी बोर्ड के कन्वीनर प्रोफेसर अर्जुनदेव चारण की अध्यक्षता में होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि चूरू सांसद राहुल कस्वां होंगे। वहीं राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. भरत ओला तथा जय नारारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के राजस्थानी विभाग के अध्यक्ष डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में शिरकत करेंगे।