दिव्यराष्ट्र, जयपुर: राजस्थान में सतत ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए, विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक उपक्रमों का संयुक्त उद्यम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (डीओआईटी एवं सी) के अंतर्गत कार्यरत इकाई राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (आरआईएसएल) के सहयोग से जयपुर स्थित ईईएसएल क्षेत्रीय कार्यालय में समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
बैठक की अध्यक्षता ईईएससएल के सीईओ श्री विशाल कपूर ने की, जबकि आरआईएसएल की ओर से संयुक्त निदेशक श्री उमेश चंद्र जोशी उपस्थित रहे। इस अवसर पर दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी, ई-मित्र नेटवर्क से जुड़े स्थानीय सेवा प्रदाताओं (एलएसपी) के प्रतिनिधि तथा राज्य भर से वर्चुअल रूप से जुड़े प्रतिभागी शामिल हुए। बैठक का एजेंडा मुख्य रूप से क्रियान्वयन प्रगति की समीक्षा, जमीनी स्तर पर सहभागिता को सशक्त करने तथा संचालन संबंधी चुनौतियों के समाधान पर केंद्रित रहा। इस सत्र में ईईएसएल के रिटेल सेल्स प्रमुख श्री आदेश सक्सेना भी उपस्थित रहे।सत्र के प्रमुख उद्देश्यों में घरेलू क्षेत्र में ऊर्जा दक्ष उपकरणों के लाभों पर जागरूकता फैलाना, एलएसपी से प्राप्त जमीनी-स्तरीय फीडबैक के माध्यम से प्रगति की समीक्षा करना तथा बेहतर क्रियान्वयन के लिए व्यवहारिक सुझावों की पहचान हेतु खुली चर्चा आयोजित करना शामिल रहा।
सत्र का एक प्रमुख आकर्षण रहा एम/एसअक्ष ऑप्टिफाइबर को सम्मानित किया जाना, जिसे ई-मित्र नेटवर्क के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्थानीय सेवा प्रदाता (एलएसपी) के रूप में चुना गया। समुदायों में ऊर्जा दक्ष उत्पादों के प्रचार-प्रसार में सराहनीय प्रयासों, प्रभावशाली जनसंपर्क रणनीतियों तथा निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।
ईईएसएल के सीईओ श्री विशाल कपूर ने कहा, “यह संयुक्त पहल ऊर्जा दक्ष तकनीकों की पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने और मजबूत ई-मित्र प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्थानीय उद्यमियों को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ई-मित्रों को पहचान देना केवल एक उपलब्धि को चिन्हित करना नहीं है, बल्कि यह पूरे नेटवर्क में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, नवाचार और गहरी सामुदायिक भागीदारी को भी प्रोत्साहित करता है।”