Home Automobile news इकोफ्यूल के पास हैं बीएस 6 नियमों के अनुपालन में प्रमाणित सबसे...

इकोफ्यूल के पास हैं बीएस 6 नियमों के अनुपालन में प्रमाणित सबसे ज्‍यादा कारें

48 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: ऑटोमोटिव सेक्टर में सतत ईंधन समाधान प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी इकोफ्यूल को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि उसके 22 कार मॉडलों को भारत स्टेज-6 (बीएस 6) उत्सर्जन मानकों के तहत पूर्ण प्रमाणन प्राप्त हुआ है। ये मानक वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बनाए गए हैं। यह उपलब्धि इकोफ्यूल की उस विचारधारा को दर्शाती है, जिसे कंपनी ने वर्षों से अपनाया हुआ है—यानी पर्यावरण संरक्षण और वाहनों से होने वाले उत्सर्जन में कमी।
अब तक, इकोफ्यूल ने 10 लाख से अधिक वाहनों को सफलतापूर्वक परिवर्तित किया है और पूरे देश में 4 लाख से अधिक सीक्वेंशियल किट्स की आपूर्ति की है। इस तेज़ विकास का श्रेय इकोफ्यूल की मजबूत और प्रभावी सेवा प्रणाली को जाता है, जो पूरे भारत में फैली हुई है और ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता देती है।
इको फ्यूल सिस्‍टम्‍स के फाउंडर और चेयरमैन श्री वीरेन्‍द्र वोरा ने कहा, “इकोफ्यूल में हमारा लक्ष्य हमेशा से नवाचार को पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी के साथ जोड़ना रहा है। बीएस-6 प्रमाणन में अग्रणी होने और डीलरशिप तथा फ्लीट पार्टनर्स के बढ़ते नेटवर्क के साथ, हम भारत को एक स्वच्छ और हरित भविष्य देने में योगदान कर रहे हैं। इस प्रयास का हिस्सा बनकर हमें गर्व है।”
इकोफ्यूल के सभी उत्पाद भारतीय और यूरोपीय मानकों का 100% अनुपालन करते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को न केवल बेहतरीन वाहन प्रदर्शन मिलता है, बल्कि वे पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने में योगदान दे सकते हैं। भारत भर में 400 से अधिक डीलरशिप के माध्यम से अब अधिक से अधिक ग्राहक इकोफ्यूल के पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों का लाभ उठा सकते हैं।
इसके अलावा, इकोफ्यूल ने 0 कि.मी. फिटमेंट के लिए प्रमुख मूल उपकरण निर्माता कंपनियों के साथ साझेदारी की है, ताकि ग्राहक अपने वाहनों में नवीनतम तकनीक का उपयोग कर सकें। साथ ही, इकोफ्यूल ओला, मेरु और टैब कैब जैसी प्रमुख फ्लीट कंपनियों के साथ काम कर चुकी है और उन्हें हरित परिवहन की ओर बढ़ने में मदद कर रही है।

प्रमुख उपलब्धियाँ*:
• भारत में 1 मिलियन लोवाटो किट्स की बिक्री और 4 लाख से अधिक सीक्वेंशियल किट्स की सफल इंस्टॉलेशन
• पूरे देश में विस्तृत बिक्री-पश्चात सेवा नेटवर्क के साथ 21 वर्षों से अधिक का अनुभव
• पूरे भारत में तेज़ और प्रभावी सेवा एवं सहयोग की उपलब्धता
• यूरोपियन मानकों और बीएस-6 प्रमाणनों के साथ 100% अनुपालन
• पीएम गंगा सफाई परियोजना के तहत वाराणसी नगर निगम/मेकॉन से डीजल बोट्स को सीएनजी में बदलने का ऑर्डर प्राप्त हुआ
कॉर्पोरेट ग्राहक:
• ओला के लिए 8000+ कैब्स का ऑर्डर पूरा किया
• टाटा मोटर्स के लिए अब तक उनके डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से 5300+ किट्स फिट की गईं
• मुंबई और दिल्ली में मेरु कैब्स के लिए 1500+ सीएनजी सीक्वेंशियल किट्स सफलतापूर्वक इंस्टॉल की गईं
• रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप के 100+ डीजल हेवी कमर्शियल वाहनों को सीएनजी में परिवर्तित किया
• एमएसआरटीसी (महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन), मुंबई के डीजल बसों को सीएनजी में बदलने का ऑर्डर निष्पादित किया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here