Home एंटरटेनमेंट डिज्‍़नी+ हॉटस्टार करेगा 26 जनवरी, 2025 को कोल्डप्ले की लाइव स्ट्रीमिंग

डिज्‍़नी+ हॉटस्टार करेगा 26 जनवरी, 2025 को कोल्डप्ले की लाइव स्ट्रीमिंग

71 views
0
Google search engine

डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने कोल्‍डप्‍ले के साथ भागीदारी करके लाइव स्‍ट्रीमिंग मनोरंजन के अनुभव में एक नया मानदंड स्‍थापित किया है। इसके तहत उनका मशहूर म्‍यूजिक ऑफ द स्‍फीयर्स वर्ल्‍ड टूर  कॉन्‍सर्ट भारत में दर्शकों के लिये लाइव होगा। बैण्‍ड गणतंत्र दिवस के अवसर पर अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्‍टेडियम में परफॉर्म करने की तैयारी कर रहा है। साथ ही यह प्‍लेटफॉर्म शानदार अनुभवों को सभी की पहुँच में लाकर मनोरंजन के भविष्‍य को नई परिभाषा दे रहा है। इस तरह से प्रशंसक देश की हर स्‍क्रीन पर यह यादगार आयोजन देख सकेंगे।

इस गठजोड़ पर बात करते हुए, जियोस्‍टार-स्‍पोर्ट्स के सीईओ संजोग गुप्‍ता ने कहा, ‘डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की ओर से हमने भारत में होने वाले मनोरंजन तथा खेलों को देखे जाने में क्रांति की है। हमने दर्शकों को बेजोड़ और दिलचस्‍प अनुभवों से बांधा है। हम लगातार अपने भागीदारों, विज्ञापनदाताओं एवं दर्शकों को महत्‍व प्रदान कर रहे हैं। कोल्‍डप्‍ले के साथ हमारी भागीदारी देशभर में दर्शकों के लिये अनूठे सांस्‍कृतिक अनुभव लेकर आने के लिये हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है। अपनी उन्‍नत टेक्‍नोलॉजी और बेमिसाल पहुँच का इस्‍तेमाल करते हुए यह बाधा तोड़ रहे हैं कि प्रीमियम एंटरटेनमेन्‍ट सिर्फ खास लोगों के लिये ही हो सकता है। हम उसे सभी के लिये उपलब्‍ध करा रहे हैं और जश्‍न को पूरे देश के लिये साझा कर रहे हैं।’’

प्‍लेटफॉर्म की साझा घोषणा में बैण्‍ड के प्रमुख सिंगर क्रिस मार्टिन ने कहा, ‘‘भारत में हमारे सभी प्रशंसकों को नमस्‍ते। यह बताते हुए हम रोमांचित हैं कि 26 जनवरी को अहमदाबाद से हमारा शो डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगा। आप इसे भारत में कहीं से भी देख सकेंगे। हमें उम्‍मीद है कि आप इसे जरूर देखेंगे और आपके खूबसूरत देश में आने को लेकर हम बहुत रोमांचित हैं। आपके लिये बहुत सारा प्‍यार!’’

कोल्‍डप्‍ले का म्‍यूजिक ऑफ द स्‍फीयर्स वर्ल्‍ड टूर दुनियाभर में मशहूर है। इसका अहमदाबाद परफॉर्मेंस बैण्‍ड की उस रिकॉर्ड-तोड़ यात्रा का हिस्‍सा है, जिसने लाइव म्‍यूजिक की दुनिया को एक नया आकार दिया है। यह टूर अब तक का सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाला रॉक टूर है और इसमें संगीत, संवहनीयता तथा रचनात्‍मकता का उत्‍सव होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here