Home एंटरटेनमेंट डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने थ्रिलिंग ड्रामा सीरीज रीता सान्‍याल का ट्रेलर जारी किया

डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने थ्रिलिंग ड्रामा सीरीज रीता सान्‍याल का ट्रेलर जारी किया

80 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: लोगों को अपना दीवाना बनाने से लेकर इंसाफ दिलाने तकरीता सान्‍याल आपको चौंकाने के साथ ही हंसाने के लिये आ रही है! डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने थ्रिलिंग ड्रामा सीरीज रीता सान्‍याल का ट्रेलर जारी कर दिया है। जिसका प्रीमियर 14 अक्‍टूबर को सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर होगा।  इसमें खूबसूरत अदा शर्मा के साथ अंकुर राठीराहुल देव और माणिक पपनेजा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं। रीता सान्‍याल पेशे से एक वकीललेकिन दिल से एक जासूस हैं। वह इस सीरीज में अपने साथ एकदम नया ट्विस्‍ट लेकर आएंगी। डिज्‍़नीहॉटस्‍टार की रीता सान्‍याल का निर्माण राजेश्‍वर नायर और कृष्‍णन अय्यर ने कीलाइट प्रोडक्‍शंस के बैनर तले किया है। अभिरूप घोष इसके निर्देशक हैं। यह सीरीज जाने-माने लेखक अमित खान द्वारा गढ़े गये किरदार पर आधारित है। इसे डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के मोबाइल ऐप पर मुफ्त में देखा जा सकता है और नये एपिसोड सोमवार से शुक्रवार रिलीज होंगे!

इस सीरीज के बारे में बात करते हुएनिर्देशक अभिरूप घोष ने कहारीता सान्‍याल का निर्देशक होने के नाते मैं कोर्टरूम ड्रामापल्‍प फिक्‍शन और जासूसी के काम का यह पेचीदा संगम पेश करते हुए बहुत उत्‍साहित हूँ। रीता सान्‍याल एक ट्रू ब्‍लू मसाला शो हैजिसमें वह सब-कुछ हैजिसे भारतीय दर्शक देखना पसंद करते हैं; कॉमेडी से लेकर बदलाएक्‍शन से लेकर रोमांच और रोमांस से लेकर ब्रोमांस तक। हमारे प्रतिभाशाली कलाकारों में से इसकी मुख्य भूमिका अदा शर्मा ने की है और बाकी सबने भी पूरे दिल से अपने किरदार निभाये हैं। रीता के साथ हम एक तेजतर्रार किरदार पेश करना चाहते थेजिसके पास एक चुलबुलापन और वह चतुराई हैजो असलियत में भी अदा जैसी है। रीता नैतिकता की पेचीदगी और उलझे हुए रहस्‍यों का इस तरह सामना करती हैजिससे मनोरंजन के साथ-साथ विचारों को प्रेरणा भी मिलती है। अदा ने रीता के किरदार में अपना जोश भर दिया है और कहानी को एक रोमांचक दिशा दी है। मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ कि दर्शक इस जबर्दस्‍त कहानी और इसमें मौजूद भावनात्‍मक गहराई का अनुभव करें जिसका प्रीमियर 14 अक्‍टूबर को सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर होगा।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here