
• बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और मुंबई के बाद, इस जानी-मानी लॉजिस्टिक्स कंपनी ने इंदौर में अपने पाँचवें आईटी सेंटर की शुरुआत की
•
इंदौर, दिव्यराष्ट्र/– डीएचएल ग्रुप ने इंदौर में अपने नए डीएचएल आईटी सर्विसेज (आईटीएस) सेंटर के शुभारंभ की घोषणा की, जिससे जाहिर होता है कि ये ग्रुप लंबे समय में भारत को डिजिटल इनोवेशन और टेक्नोलॉजी टैलेंट का केंद्र बनाने के इरादे पर अटल है। बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और मुंबई में अपनी दमदार मौजूदगी को और बेहतर बनाते हुए, देश में पाँचवें डीएचएल आईटीएस सेंटर की शुरुआत की गई है, जो टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग एकेडमी भी है।
डीएचएल आईटी सर्विसेज़, डीएचएल ग्रुप का ही एक हिस्सा है जो दुनिया की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनी का डिजिटल आधार है। इसे दुनिया भर के लगभग 6,000 आईटी प्रोफेशनल्स का सहयोग मिला है। ये टीम ऑन-प्रिमाइसेस और क्लाउड एनवायरमेंट में पूरी तरह सुरक्षित, स्केलेबल और रिज़िलिएन्ट सॉल्यूशंस की पेशकश करती है, ताकि डीएचएल बिना किसी परेशानी के 24/7 अपना काम करता रहे। डीएचएल आईटीएस नए जमाने की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके और पूरे ग्रुप के लिए एक समान स्टैंडर्ड का पालन करके डिजिटल इनोवेशन को आगे बढ़ाता है, इससे दुनिया भर में कंपनी के कामकाज के साथ-साथ ग्राहकों का अनुभव भी बेहतर होता है। इंदौर सेंटर की शुरुआत के साथ ही, अब दुनिया भर में डीएचएल आईटीएस के एक्सपर्ट्स की संख्या लगभग 6,000 हो गई है, जिसमें भारत के 1,300 एक्सपर्ट शामिल हैं।
डीएचएल ग्रुप भारत के लिए लंबे समय के अपने संकल्प पर कायम है, और उसी के तहत डीएचएल आईटीएस का यह विस्तार किया गया है। बीते कुछ सालों में, ग्रुप ने ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने संचालन को बढ़ाने और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निवेश की घोषणा की है।
इस मौके पर डीएचएल ग्रुप की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एवं आईटी सर्विसेज की ग्लोबल हेड, सुप्रिया राव पटवर्धन ने कहा, “डिजिटाइजेशन हमारी स्ट्रेटजी 2030 को सही राह दिखाने वाले पाँच मेगाट्रेंड्स में से एक है, और हमारे कारोबार का डिजिटल बैकबोन बनाने में भारत की भूमिका सबसे अहम है।”
“भारत में होनहार लोगों की बड़ी संख्या में मौजूदगी और स्किल डेवलपमेंट पर सरकार के मजबूत फोकस की वजह से, हमें ऐसे ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और एडवांस्ड डिजिटल सॉल्यूशंस प्रदान करने में मदद मिल रही है, जो प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के साथ-साथ हमारे ग्राहकों के अनुभव को बेमिसाल बनाते हैं।”
इंदौर: विकास के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प*
ब्रिलियंट समिट में बने इंदौर के नए डीएचएल आईटीएस सेंटर में पहले ही 100 कर्मचारियों ने कामकाज की शुरुआत कर दी है। इंदौर को शिक्षा के बेहतर माहौल और बेहद दमदार रिटेंशन रेट की वजह से चुना गया है, जो इसे लंबे समय तक लोगों की काबिलियत को निखारने वाला सबसे बेहतर केंद्र बनाता है।
चर्चा को आगे बढ़ाते हुए जोहान बर्ग्स, एसवीपी, डिजिटल सॉल्यूशंस के ग्लोबल हेड एवं आईटीएस इंडिया के हेड, ने कहा, “इंदौर में ये सेंटर शुरू करने वाली पहली बड़ी इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स कंपनी बनकर, हमें गर्व महसूस हो रहा है। हम टियर-2 शहरों में अपने कारोबार को बढ़ाना और उभरते हुए नए टैलेंट पूल का उपयोग करना चाहते हैं, और इसीलिए हमने ये कदम उठाया है। इंदौर में कई जाने-माने शैक्षणिक संस्थान मौजूद हैं, जिनके साथ मिलकर हम करिकुलम को बेहतर बना सकते हैं ताकि छात्रों के लिए डीएचएल ग्रुप के साथ जुड़ने की राह आसान हो सके। इसके अलावा, इस शहर में होनहार कामकाजी लोगों का रिटेंशन रेट बहुत अधिक है, जिससे कंपनी के साथ स्थानीय कर्मचारियों के मजबूत जुड़ाव का पता चलता है।”
भारत में नौकरियों के अवसर बढ़ाना और टेक टैलेंट के स्किल्स को बेहतर बनाना*
ऑफिस से कामकाज की शुरुआत करने के बाद, इसने सिर्फ 18 महीनों में पाँच सेंटर्स के जरिए अपने दायरे को बढ़ाया है। इससे जाहिर है कि, कंपनी भारत में दुनिया की बेहतरीन डिजिटल केपेबिलिटी तैयार करने और यहां के टैलेंट इकोसिस्टम को मजबूत बनाने के इरादे पर अटल है। आज, आईटीएस इंडिया 1,300 से ज़्यादा डिजिटल एवं लॉजिस्टिक्स एक्सपर्ट्स के साथ, डीएचएल ग्रुप के भीतर सबसे तेजी से बढ़ने वाले टेक्नोलॉजी हब में से एक बन गया है।