जयपुर, दिव्यराष्ट्र/हिमालय परिवार राजस्थान के प्रदेश महामंत्री सच्चिदानंद पारीक ने बताया कि हर वर्ष 23 से 26 जून के मध्य होने वाली 29 वीं सिंधु दर्शन लेह लद्दाख,यात्रा पर राजस्थान सरकार ने सब्सिडी 25 हजार रूपए करने की घोषणा की है। यह छूट जून 2025 की यात्रा में लागू होगी ।
पारीक ने देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत से भेंट कर यह विषय उठाया था ,जिसकी काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी।
श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि 2025 से सिंधु दर्शन यात्रा पर जाने वाले राजस्थान के सभी यात्रियों को सरकार की ओर से 25 हजार रुपए अनुदान राशि दी जाएगी।
भारत के अनेक राज्यों एमपी में 25 हजार , यूपी में बीस हजार,हरियाणा में बीस हजार,गुजरात पंद्रह हजार की छूट पहले से ही दी जा रही है।
इस छूट के चलते इन राज्यों के यात्रियों की संख्या दो से तीन हजार के बीच हो जाती है। 2024 की यात्रा में राजस्थान से मात्र बीस यात्री ही गए थे ।
पारीक ने बताया कि इस यात्रा के चार रूट हैं , पहला जम्मू लेह लद्दाख मनाली कुरुक्षेत्र , दूसरा कुरुक्षेत्र मनाली लद्दाख श्री नगर जम्मू ,
तीसरा जम्मू कारगिल लेह लद्दाख जम्मू और चौथा दिल्ली लेह दिल्ली हवाई मार्ग से ।
बारह दिवसीय इस यात्रा में मात्र 26 हजार रुपए शुल्क लिया जाता है ,जिसमें रहना,खाना पीना और साइट भ्रमण भी शामिल है।अर्थात मात्र एक हजार रुपए में आप यात्रा का लाभ उठा सकते हैं।
इस यात्रा के लिए सिंधु दर्शन यात्रा समिति की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।यह 15 मई 2025 तक चालू रहेगा ।
श्री पारीक ने खुशी जताते हुए राजस्थान भाजपा सरकार एवं मंत्री जोराराम कुमावत को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बार यात्रा में राजस्थान से 500 यात्रियों को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।