बीएसई – एसएमई लिस्टेड कंपनी- देव लेब टेक वेंचर्स लि. ₹102 करोड की लागत से पर्यावरण प्रेमी लेब ग्रोन डायमंड की उत्पादन क्षमता का विस्तार करने वाली है. इससे 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा. ऐसा करार करने वाली लेबग्रोन डायमंड क्षेत्र की एकमात्र कंपनी है.
गांधीनगर में जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुए गुजरात वाइब्रेट समिट 2024 में कंपनी ने सरकार के साथ करार किया था.
लेब ग्रोन डायमंड उद्योग के मेक इन इंडिया मिशन के तहत इसे सरकार द्वारा काफी प्रोत्साहन दिया गया है.साथ ही बजट में भी सरकार द्वारा आरएंडडी ग्रांट के मार्फत तथा सिक्स पर आयात शुल्क में कमी के मार्फत पर्यावरण प्रेमी लेब ग्रोन डायमंड उद्योग को प्रोत्साहन देना चालू रखे जाने की संभावना है.
कंपनी लेब ग्रोन डायमंड के लिए प्लाज्मा टेक्नोलॉजी के साथ एमपीसीवीडी- फुली ऑटोमेटिक मशीन स्थापित कर उत्पादन क्षमता का विस्तार करेगी.कंपनी निर्यात पर ध्यान बढ़ाने वाली है और विकसित बाजारों की मांग पूरी करेगी.
लेब ग्रोन डायमंड के काफी उपयोग है.उसका सेमीकंडक्टर प्लेट्स ( इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, थर्मल और ऑप्टिकल ) में,कटिंग टूल्स ब्लैड्स में और लेजर मशीनों में उपयोग होता है.