Home न्यूज़ पंजाब के राज्यपाल एवं आचार्य लोकेश की पचपदरा के विकास पर विस्तृत...

पंजाब के राज्यपाल एवं आचार्य लोकेश की पचपदरा के विकास पर विस्तृत चर्चा

32 views
0
Google search engine
राजस्थान मेरी जन्मभूमि इसकी सेवा करना मेरा सौभाग्य –  कटारिया*
नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/ अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य लोकेश जी ने पंजाब के राज्यपाल  गुलाब चंद कटारिया से भेंट कर उन्हे राजस्थान के पचपदरा में सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के निर्माण हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी | पचपदरा के विकास एवं अस्पताल के निर्माण पर विस्तृत चर्चा हुई , सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का निर्माण स्मार्ट विलेज मूवमेंट के सहयोग से होगा | इस अवसर पर पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ अजित गुप्ता भी साथ थे |
पंजाब के राज्यपाल  गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि राजस्थान उनकी भी जन्मभूमि है, इसकी सेवा करना मेरा सौभाग्य है |  कटारिया ने आचार्य लोकेश को अस्पताल निर्माण के लिए शुभकामनायेँ देते हुये कहा कि इसके लिए हर प्रकार का सहयोग करने के लिए वो सदैव उपलब्ध रहेंगे | उन्होने कहा कि आचार्य लोकेश के मानवतावादी कार्य बेहद प्रशंसनीय है |
जैन आचार्य लोकेश  ने बताया की राजस्थान के बालोतरा जिले में पचपदरा उनकी जन्मभूमि है और उसका विकास करना मेरा दायित्व बन जाता है | पचपदरा में मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए जल्द ही वह पर सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का निर्माण प्रारम्भ हो जाएगा | इसके लिए पचपदरा ग्राम पंचायत ने भूमि आवंटित कर दी है | उन्होने कहा कि जननी और जन्मभूमि का सदैव ऋण होता है उसकी सेवा करना हमारा दायित्व बन जाता है |
स्मार्ट विलेज मूवमेंट के एक्सिक्यूटिव चेयरमैन डॉ अनिल वी शाह ने सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के निर्माण में सहयोग प्रदान करने की जानकारी देते हुये कहा कि आचार्य लोकेश  जन्मभूमि पचपदरा में ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराये गए भूखंड पर स्मार्ट विलेज मूवमेंट के सहयोग से बनने जा रहे सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल से आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को विश्व स्तरीय चिकित्सा उपलब्ध हो सकेंगी  |
पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ अजित गुप्ता ने पचपदरा  ग्राम पंचायत द्वारा अस्पताल के लिए भूखंड आवंदित करने की प्रशंसा करते हुये कहा कि आचार्यश्री लोकेश जी की जन्मभूमि पर इस मानवसेवा के कार्य में पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल का भी पूर्ण सहयोग रहेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here