Home समाज दधीचि कल्याण संस्थान ने किया यज्ञोपवित संस्कार

दधीचि कल्याण संस्थान ने किया यज्ञोपवित संस्कार

0

पुष्कर, दिव्यराष्ट्र/ अखिल राजस्थान महर्षि दाधीची कल्याण संस्थान अजमेर के तत्वावधान मे अखिल भारत वर्षीय दाधीच आश्रम समिति पुष्कर घाट पर यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन रखा गया। संस्थान के अध्यक्ष वैद्य पंडित देवीलाल शास्त्री,महामंत्री देवकी नन्दन जी दाधीच विनीता दाधीच द्वारा महर्षि दाधीची की पुजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

पंडित देवीलाल शास्त्री व उनकी सहयोगी टीम द्वारा वैदिक मंत्रो चारण के साथ 13 बटुको को विधि विधान के साथ यज्ञोपवीत धारण करवाई गई। 13 बटुको मे मोहित दाधीच, राजकुमार, कृष्णा दाधीच, कार्तिक, वंश दाधीच, वासुदेव,दाधीच आशुतोष, सुमयेश, कृष्णाअंश,अनमोल, संदीप, कुलदीप, रामकिशोर दाधीच का यज्ञोपवीत संस्कार करवाया गया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा पुष्कर नगर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक का माल्यार्पण कर सिरोपा बधवा कर स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम मे विशेष सहयोग देने के लिए सुशील दाधीच का संस्थान द्वारा माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे रमेश ईटोदिया, रविन्द्र दाधीच, मति अन्जु , रतन लाल सूंठवाल, कृष्ण कुमार दाधीच,सत्यनारायण पाटोदिया ,कैलाश नाथ दाधीच, रवि काकडा, कमल किशोर , महिला मण्डल की और से सन्तोष, स्नेहलता शकुन्तला दाधीच, मंजु, सन्तोष, लाली, गोपी दाधीच उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना सहयोग प्रदान किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version