
मुंबई, दिव्यराष्ट्र*। मीशो मॉल ने एफएमसीजी कंपनियों, डाबर एंड रेकिट के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी की मदद से उनके भरोसेमंद पर्सनल केयर उत्पाद पूरे भारत में उपलब्ध होंगे। इस सहयोग के साथ ही, ड्यूरेक्स, मूव, वीट, डेटॉल और डाबर जैसे लोकप्रिय ब्रांड खासकर टियर 2+ शहरों में मीशो के ग्राहकों को आसानी से मिल सकेंगे। यह साझेदारी भारतीय परिवारों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद आसानी से उपलब्ध कराने की उनकी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है। मीशो मॉल पर उनके पोर्टफोलियो के विस्तार से पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में मीशो मॉल की पहुँच मजबूत होगी।
इस लॉन्च के एक महीने के अंदर ही प्लेटफॉर्म पर हेयर ऑयल, ओरल केयर, और पर्सनल हाईज़ीन जैसी श्रेणियों में तेज वृद्धि दर्ज हुई है। ज्यादातर ऑर्डर रुड़की, जबलपुर, थंजावुर, नासिक और शिलाँग जैसे शहरों से मिले हैं। गौरतलब है कि अधिकांश नए शॉपर टियर 2 शहरों से हैं, जिससे इन शहरों में किफायती उत्पादों की बढ़ती मांग प्रदर्शित होती है।
मीशो अपने प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त ब्रांड्स को शामिल करते हुए लगातार अपने उत्पाद संग्रह का विस्तार करने की योजना बना रहा है। इससे ब्रांड्स को कम मूल्य के उत्पाद पेश करके अत्यधिक उपयोग होने वाली श्रेणियों, जैसे विशेष मूल्य के एसकेयू और क्योरेटेड बंडल पेश करने में मदद मिलेगी। टियर 2+ बाजारों में अपनी विस्तृत पहुँच के साथ मीशो का उद्देश्य ब्रांड्स को किफायती और भरोसेमंद विकल्प तलाश रहे भारतीय परिवारों के साथ अपना संबंध मजबूत बनाने में मदद करना है।