Home बिजनेस स्टरलाइट एडइण्डिया फाउण्डेशन की सीएसआर पहल

स्टरलाइट एडइण्डिया फाउण्डेशन की सीएसआर पहल

109 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, उदयपुर: स्टरलाइट पावर की कारपोरेट सोशियल रेस्पोंसिबलेटी (सीएसआर) शाखा एडइण्डिया फाउण्डेशन, इग्नस पहल और यूनिसेफ के साथ मिलकर राजस्थान में 33 डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एज्यूकेशन एण्ड ट्रेनिंग (डाइट्स) की क्षमता बढ़ाने के लिए आरएससीईआरटी (RSCERT) इनिशिएटिव का समर्थन कर रही है। इस सहयोग का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप इन डाइट्स को शिक्षक प्रशिक्षण के लिए उत्कृष्टता केंद्रों में बदलना है।

इसी क्रम में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उदयपुर में किया गया, जिसका मकसद प्रभावी सेवापूर्व और सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए डाइट्स की संस्थागत क्षमताओं को मजबूत करने के लिए रोडमैप तैयार करना था। इस अवसर पर आरएससीईआरटी के अतिरिक्त निदेशक श्री कैलाश तेली ने शैक्षिक गुणवत्ता और परिणामों को बढ़ाने में डाइट की महत्वपूर्ण भूमिका पर जानकारी दी। प्रभाग प्रमुख श्रीमती निर्मला शर्मा ने कहा कि डाइट फैकल्टीज की क्षमताओं को बढ़ाने और उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए विचार मंथन के माध्यम से एक व्यापक रणनीतिक योजना विकसित की जा रही है। कार्यक्रम में 33 डाइट के शिक्षा अधिकारियों के साथही  यूनिसेफ, आरएससीईआरटी, स्टरलाइट एडइण्डिया फाउण्डेशन, इग्नस पहल, पीरामल, अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन, टाटा ट्रस्ट और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समन्वय श्री चेनाराम सीरवी ने किया।

इस इनिशिएटिव के बारे में जानकारी देते  हुए, स्टरलाइट एडइण्डिया फाउण्डेशन की डायरेक्टर सोनाक्षी अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य डाइट्स को शिक्षक प्रशिक्षण के लिए इनोवेशन और उत्कृष्टता का केन्द्र बनने में सहायता करना है। निरंतर व्यावसायिक विकास और संसाधन वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करके, हम राजस्थान में शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र पर एक स्थायी प्रभाव बनाने की उम्मीद करते हैं। यह साझेदारी सहयोगी प्रयासों के माध्यम से शैक्षिक पहुँच और गुणवत्ता में सुधार करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।‘‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here