Home बिजनेस क्रॉम्पटन ने लॉन्‍च किया नया प्रोडक्ट ‘टेकविदहार्ट’

क्रॉम्पटन ने लॉन्‍च किया नया प्रोडक्ट ‘टेकविदहार्ट’

26 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज़्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेडजो उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल उत्पादों की जानी-मानी कंपनी हैलगातार नए आविष्कार कर रही है। ये नए प्रोडक्ट्स बिजली की बचत करने वालेबेहतर काम करने वाले और पर्यावरण के अनुकूल हैंजिससे ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव मिलता है। आज कंपनी ने टेकविदहार्ट‘ लॉन्च कियाजो दिखाता है कि वे ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर भारत में ही प्रोडक्ट्स बना रहे हैं।

टेकविदहार्ट‘ क्रॉम्पटन के उस मिशन को दिखाता हैजिसमें उपभोक्ताओं के लिए स्मार्टभरोसेमंद और बेहतर काम करने वाले समाधान बनाए जाते हैं। इसमें तेज हवा देने वाले पंखे और बिजली बचाने वाले पंप शामिल हैंजो लगातार और भरोसेमंद पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं। हर प्रोडक्ट को ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

 आज मुंबई में अपने नए कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित प्रेस इवेंट मेंकंपनी की नेतृत्व टीम ने #TechWithHeart को लॉन्च किया।

क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ प्रोमीत घोष ने कहा, “ क्रॉम्पटन में हम ग्राहकों को ध्यान में रखकर नए-नए आविष्कार करके बिजली के सामान का भविष्य बना रहे हैं। हम लगातार ऐसे आधुनिक समाधान ला रहे हैं जिनमें टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का सही मेल हैऔर जो बदलते समय के साथ ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करते हैं। हमारी चीजों की मजबूती और आसानी से ठीक हो जाना भी हमारी प्राथमिकता है। हमारे न इनोवेशन इंडक्शन और बीएलडीसी फैन की टेक्नोलॉजी में कुशलता लाते हैंऔर स्मार्ट सोल्यूशन्स देते हैं जो भविष्य के लिए तैयार हैं। हमारे टेकविदहार्ट‘ इनोवेशन के तहत जो नेक्स्ट-जेनरेशन टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म लाए जा रहे हैंउनके केंद्र में स्थिरता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here