Home बिजनेस कोस्मो स्पेशलटी कैमिकल्स ने लॉन्च किया आधुनिक हीट सील कोटिंग सोल्युशन

कोस्मो स्पेशलटी कैमिकल्स ने लॉन्च किया आधुनिक हीट सील कोटिंग सोल्युशन

154 views
0
Google search engine

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/ कोस्मो फर्स्ट की 100 फीसदी सब्सिडरी तथा अडहेसिव, मास्टरबैचेज़ एवं कोटिंग सामग्री की रेंज के लिए वन-स्टॉप समाधान कोस्मो स्पेशलटी कैमिकल्स ने अपने आधुनिक कोसील-601 हीट सील कोटिंग सोल्युशन के लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी की हीट सील कोटिंग टेक्नोलॉजी ने मार्केट में शानदार परफोर्मेन्स दिया है और विभिन्न प्रकार के तापमान की रेंज पर उद्योग जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

राज शर्मा, बिज़नेस हैड, कोस्मो स्पेशलटी कैमिकल्स ने कहा, ‘‘हमारा नया प्रोडक्ट कोसील-601 हीट सील कोटिंग टेक्नोलॉजी में नया इनोवेशन है। खासतौर पर हाई-स्पीड मैनुफैक्चरिंग वातावरण में प्रोडक्ट का शानदार परफोर्मेन्स इसे हमारे उपभोक्ताओं के अनुकूल बनाता है। हमारे योगदान मार्जिन में प्रभावशाली बढ़ोतरी उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट पैकेजिंग समाधान उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। निरंतर इनोवेट करते हुए हम ऐसे समाधान विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं जो संचालन की क्षमता के साथ-साथ सस्टेनेबिलिटी को भी बनाए रखें।“

हाल ही में पेश किए परफोर्मेन्स डेटा के अनुसार कोसील-601 मार्केट में मौजूद अन्य विकल्पों की तुलना में शानदार सीलिंग क्षमता देते हैं, खासतौर पर 120-160 डिग्री सेल्सियस तापमान रेंज में इनका प्रदर्शन बेहतरीन है। इस प्रोडक्ट ने 2-प्लाई और 3-प्लाई एलुमिनियम फोइल लैमिनेटेड संरचनाओं में उत्कृष्ट बहुमुखी प्रदर्शन किया है, ऐसे में ये विभिन्न प्रकार के पैकेजिंग ऐप्लीकेशन्स के लिए अनुकूल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here