Home बिजनेस कॉन्टिनेंटल पेट्रोलियम्स का लाभ बढ़कर 4.31 करोड़ रुपये हुआ

कॉन्टिनेंटल पेट्रोलियम्स का लाभ बढ़कर 4.31 करोड़ रुपये हुआ

102 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: कॉन्टिनेंटल पेट्रोलियम्स लिमिटेड (बीएसईः 523232) ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 4.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित करने की घोषणा की है, बीते वि.व. के मुकाबले यह वृद्धि 57.88 प्रतिशत रही, गौर तलब है कि पिछले वि.व. में कंपनी ने 2.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। लगातार मांग और उच्च मार्जिन वाले वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट्स की बढ़ती हिस्सेदारी के कारण बॉटम-लाइन में वृद्धि हुई है।

बीते वि.व. के मुकाबले कंपनी के कर पश्चात् लाभ में भी सुधार हुआ है, बीते साल के 3.82 प्रतिशत से बढ़कर इस साल यह 5.15 प्रतिशत हो गया है। समीक्षाधीन अवधि के दौरान परिचालन आय 112.92 प्रतिशत बढ़कर 112.91 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले यह 53.03 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।
तिमाही के दौरान कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, सीपीएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मदन लाल खंडेलवाल ने कहा, ’’वित्त वर्ष 2025 में अपने दमदार प्रदर्शन की रिपोर्ट देते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है, जिसमें रेवेन्यू में 112 प्रतिशत की वृद्धि, कर पश्चात् लाभ में 57 प्रतिशत की वृद्धि और ईबीआईटीडीए में 34 प्रतिशत की वृद्धि शामिल है। ये परिणाम हाल के वर्षों में किए गए रणनीतिक निर्णयों के परिचायक हैं, जिसमें हमारे लुब्रिकेंट बिज़नेस को हाई-मार्जिन पैकेज्ड प्रोडक्ट में कन्सॉलिडेट करना और हमारे ईपीसी और खतरनाक वेस्ट मैनेजमेंट वर्टिकल के विस्तार शामिल हैं।
टॉप-लाइन रेवेन्यू में वृद्धि प्रमुख परियोजनाओं के हमारे सफल निष्पादन और बढ़ी हुई बाजार पहुंच को दर्शाती है, जबकि लाभप्रदता में सुधार परिचालन दक्षता और वैल्यू-ऐडेड पेशकशों पर हमारे फोकस को रेखांकित करता है। मजबूत बैलेंस शीट और विस्तार के लिए एक स्पष्ट रोडमैप के साथ, हमें वित्त वर्ष 26 और उसके बाद भी इस विकास गति को बनाए रखने का भरोसा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here