Home बिजनेस वित्त-वर्ष 25 की तीसरी तिमाही और वित्त-वर्ष 25 के 9 महीने के...

वित्त-वर्ष 25 की तीसरी तिमाही और वित्त-वर्ष 25 के 9 महीने के लिए समेकित प्रदर्शन की मुख्य बातें

0

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (सीजीसीएल) नॉन डिपॉजिट और प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण NBFC (NBFC-ND-SI) है, जिसके निदेशक मंडल ने गुरुवार, 23 जनवरी, 2025 को 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त हुई तिमाही के लिए बिना ऑडिट वाले वित्तीय परिणामों की घोषणा की। इन वित्तीय परिणामों की मुख्य बातें इस प्रकार हैं:
कारोबार एवं आय संबंधी प्रदर्शन
AUM में तेजी से बढ़ोतरी जारी है; जो 20,500 करोड़ रुपये के पार पहुँचा
CGCL ने वित्त-वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में भी मजबूत विकास की गति को बरकरार रखा है। सह-ऋण AUM सहित को-लेंडिंग AUM में साल-दर-साल 54.6% की वृद्धि दर्ज की गई, जो 20,663 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। हाउसिंग लोन में 31% की बढ़ोतरी और गोल्ड लोन में 196% की बढ़ोतरी से रिटेल कारोबार के विकास को बढ़ावा मिला। इसके अलावा, पिछली तिमाही में शुरू किए गए हमारे माइक्रो लैप सेगमेंट में भी शानदार बढ़ोतरी देखी जा रही है। सह-ऋण एयूएम 3,681 करोड़ रुपये रहा, जिसमें समेकित एयूएम का 17.8% शामिल है, जबकि इसकी तुलना में वित्त-वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में यह 8.9% था। अदायगी में भी सालाना आधार पर 52% की वृद्धि हुई। कुल मिलाकर AUM में क्रमिक वृद्धि दर्ज की गई और लाइव ग्राहक संबंध का आंकड़ा 720K तक पहुँच गया।
मुनाफ़े में जबरदस्त सुधार
वित्त-वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में PAT 128 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 88% और तिमाही-दर-तिमाही 32% की मजबूत बढ़ोतरी को दर्शाता है। साल-दर-साल 53% की बढ़ोतरी के साथ वित्त-वर्ष 2025 के 9 महीनों के लिए PAT 301 करोड़ दर्ज किया गया। वित्त-वर्ष 2025 के 9 महीनों के लिए हमारा RoAE और RoAA क्रमशः 10.1% और 2.4% रहा। वित्त-वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान, साल-दर-साल 41% की वृद्धि के साथ ब्याज से निवल आय 347 करोड़ रुपये तक पहुँच गया, जबकि वित्त-वर्ष 2025 के 9 महीनों के लिए साल-दर-साल 30% की बढ़ोतरी के साथ यह आय 953 करोड़ रुपये रही। इस तिमाही के दौरान हमारे मुनाफ़े और स्प्रेड में क्रमशः 16.7% और 7.3% की बढ़ोतरी हुई। वित्त-वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कुल निवल आय में साल-दर-साल 30% की वृद्धि हुई, तथा वित्त-वर्ष 2025 के 9 महीनों के दौरान इसमें साल-दर-साल 28% की वृद्धि हुई।
गैर-ब्याज आय में लगातार बढ़ोतरी जारी है
सह-ऋण शुल्क आय तथा बीमा वितरण शुल्क आय में वृद्धि की वजह से वित्त-वर्ष 2025 के 9 महीनों में हमारी गैर-ब्याज आय में 20% की बढ़ोतरी हुई। CGCL ने गैर-ब्याज आय पर लगातार ध्यान देना जारी रखा है, तथा वित्त-वर्ष 2025 के 9 महीनों में कुल आय में इसकी हिस्सेदारी 25.1% रही।
वित्त-वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान CGCL के कार लोन बिजनेस में 2,972 करोड़ रुपये का वितरण किया गया, जो साल-दर-साल 5% और तिमाही-दर-तिमाही 16% की बढ़ोतरी को दर्शाता है। बीमा वितरण की बात की जाए, तो इसमें हमने वित्त-वर्ष 2025 के 9 महीनों में 39 करोड़ रुपये की निवल शुल्क आय प्राप्त की। हम उम्मीद करते हैं कि, आने वाले समय में यह शुल्क से होने वाली हमारी आय का बेहद अहम स्रोत होगा।
संचालन क्षमता को बेहतर बनाकर लागत दक्षता में सुधार
वित्त-वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में हमने 69 शाखाओं का शुभारंभ किया, जिसके बाद हमारे नेटवर्क में शाखाओं की संख्या बढ़कर 1,066 हो गई, साथ ही कर्मचारियों की संख्या भी साल-दर-साल 13% की बढ़ोतरी के साथ 11,022 तक पहुँच गई। पिछले 3 सालों से शाखाओं के नेटवर्क और कर्मचारियों की संख्या के विस्तार में हमारे निवेश के नतीजे सामने आने लगे हैं, और इसके चलते हमारी उत्पादकता एवं लागत दक्षता बेहतर हुई है। वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में CGCL का लागत/आय अनुपात 58.3% रहा, जो वित्त-वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के 70.5% के सर्वोच्च स्तर से 12.2% और वित्त-वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही से 6.0% अधिक है। हमने अपनी तकनीकी प्रणालियों को मजबूत बनाने के लिए निवेश करना जारी रखा है, साथ ही हमें उम्मीद है कि प्रमुख एप्लीकेशंस के लाइव होने के साथ हमारा लागत/आय अनुपात और भी बेहतर होगा। इन सभी सुधारों के चलते, वित्त-वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में हमारा प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट साल-दर-साल 46% की बढ़ोतरी के साथ 189 करोड़ रुपये हो गया।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version