जोधपुर, दिव्य राष्ट्र/ उन्नत भारत अभियान (यूबीए) पहल के तहत जीत यूनिवर्स की ओर से तथा रोटरी संस्कार क्लब के सहयोग से सांगरिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक नई कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। जीत यूनिवर्स के डायरेक्टर डॉ. अवनीश बोड़ा इस समारोह में मुख्य अतिथि थे, जबकि रोटरी संस्कार क्लब, जोधपुर के अध्यक्ष डॉ. विभा भूत थे। इस अवसर पर सांगरिया गांव के सरपंच श्री तेजा राम भी उपस्थित थे।
जीत यूनिवर्स और रोटरी संस्कार क्लब द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई इस लैब में 20 कंप्यूटर सिस्टम लगाए गए हैं, जिसका उद्देश्य डिजिटल अंतराल को समाप्त करना और स्कूली छात्र—छात्राआों को आज के दौर के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी प्रदान करना है। यह पहल शिक्षण के नए अवसर उत्पन्न करेगी, जिससे विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण डिजिटल कौशल विकसित करने में मदद मिलेगी। इस प्रयास को और मजबूत करने के लिए डिजिटल साक्षरता, पायथन प्रोग्रामिंग और साइबर सिक्योरिटी जैसे विषयों पर विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी, जिससे स्टूडेंट्स को नियमित रूप से तकनीकी सहायता प्राप्त हो सके।