Home एजुकेशन भिवाड़ी के युवाओं ने सड़क सुरक्षा की सोच बदलने की कमान संभाली

भिवाड़ी के युवाओं ने सड़क सुरक्षा की सोच बदलने की कमान संभाली

0

2400 स्कूल छात्रों और स्टाफ को शामिल कर रोड सेफ्टी के प्रति सोच बदलने का प्रयास

भिवाड़ी, दिव्यराष्ट्र/: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडियाने भिवाड़ी, राजस्थान में रोड सेफ्टी अवेयरनेस कैंपेन के ज़रिए जागरूकता की नई लहर चलाई। यह अभियान सूरज स्कूल, गांव करमपुर (टपूकड़ा) में आयोजित किया गया, जहाँ प्रतिभागी रोड सेफ्टी चैंपियंस की तरह सामने आए और समझदारी से वाहन चलाने, बेहतर फैसलों और सामूहिक ज़िम्मेदारी जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत की।
एचएमएसआईके ट्रेंड रोड सेफ्टी इंस्ट्रक्टर्स की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान में 2400 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की।

भारत तेज़ी से मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, बढ़ती ट्रैफिक डेंसिटी ने यह ज़रूरी बना दिया है कि हमारे पास सिर्फ़ स्किल्ड नहीं, बल्कि ज़िम्मेदार राइडर्स भी हों।इस सोच को आगे बढ़ाते हुए, इस कैंपेन को युवाओं की ऊर्जा और जज़्बे के अनुरूप डिज़ाइन किया गया था। इसमें गेम्स, क्विज़, दोपहिया वाहन सुरक्षा, ट्रैफिक नियमों और ज़िम्मेदार रोड बिहेवियर पर इंटरऐक्टिव लर्निंग सेशंस शामिल थे।हेलमेट पहनने के सही तरीके से लेकर ब्लाइंड स्पॉट्स को समझने तक, हर प्रतिभागी ने रोड सेफ्टी को नज़दीक से जाना और सीखा कि सतर्क रहकर सुरक्षित राइडिंग कैसे की जाती है।

संदेश एकदम साफ था:सुरक्षा की शुरुआत सोच बदलने से होती है।

सड़क सुरक्षा पर बातचीत सिर्फ़ नियमों और जुर्मानों तक सीमित नहीं रही — इसे एकलाइफ स्किलके रूप में प्रस्तुत किया गया, जो न केवल खुद को बल्कि अपने आस-पास के सभी लोगों को सुरक्षित रखने में मदद कर सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version