
दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के साथ मिलकरकोका-कोला इंडिया ने आईसीसी वीमेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के दौरान अपने मैदान साफ अभियान के तहत विभिन्न पहल संचालित करने का एलान किया है।
इस अभियान के तहत समाजके साथ-साथ रिसाइकिलिंग एवं इवेंट पार्टनर्स को साथ लाते हुए कचरा प्रबंधन के व्यावहारिक समाधान दिए जाएंगे। साथ ही 30 सितंबर से 2 नवंबर तक होने जा रहे आयोजन के दौरान सभी मेजबान स्टेडियमों में प्रशंसकों को इस प्रयास से जोड़ा जाएगा।
कोका-कोला इंडिया एंड साउथ वेस्ट एशिया की वाइस प्रेसिडेंट – पब्लिक अफेयर्स, कम्युनिकेशंस एंड सस्टेनेबिलिटी देवयानी राणा ने कहा, ‘क्रिकेट लाखों लोगों को जोड़ता है और मैदान साफ अभियान के माध्यम से हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ये आनंद के पल लोगों पर सकारात्मक प्रभाव भी छोड़ें। आईसीसी और जमीनी स्तर पर काम कर रहे अन्य पार्टनर्स के साथ हमारा काम दिखाता है कि बड़े खेलआयोजनों को लोगों को ज्यादा रिसाइकिल करने और कम कचरा फेंकने के लिए प्रेरित करने का माध्यम बनाया जा सकता है। साथ ही प्रशंसकों को यादगार अनुभव भी दिया जा सकता है।’
आईसीसी के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर अनुराग दहिया ने कहा, ‘क्रिकेट के अंदर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की ताकत है। कोका-कोला इंडिया के साथ इस साझेदारी के माध्यम से हम आईसीसी वीमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रशंसक देखेंगे कि कैसे कचरे को पृथक करने जैसे साधारण कदमों या रिसाइकिल्ड क्रिएशन के माध्यम से हम अपने खेलों को ज्यादा समावेशी और जिम्मेदार बना सकते हैं।’