
नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र:/ भारत के गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर ताइवान की टेक कंपनी, एसुस अपने लैपटॉप्स की पूरी रेंज पर खास ऑफर्स लेकर आई है। रिपब्लिक डे सेल के तहत ग्राहकों को एसुस के एडवांस लैपटॉप्स के साथ अपना डिजिटल अनुभव बेहतर बनाने का बेहतरीन मौका मिलेगा, जिनमें हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग लैपटॉप्स से लेकर हल्के और स्टाइलिश प्रोडक्टिविटी डिवाइसेस शामिल हैं। ये ऑफर्स एसुस की लोकप्रिय सीरीज़, जैसे- आरओजी, टीयूएफ, विवोबुक और ज़ेनबुक पर उपलब्ध हैं।
इस सीमित अवधि की सेल के दौरान चुनिंदा एसुस लैपटॉप्स पर ग्राहकों को 19% तक की बचत का मौका मिलेगा, जिससे यह समय नई और दमदार टेक्नोलॉजी में निवेश करने के लिए खास बन जाता है। ये रिपब्लिक डे ऑफर्स 26 जनवरी, 2026 तक देशभर के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर्स, जैसे- रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स पर उपलब्ध रहेंगे, ताकि ग्राहकों को आसानी से खरीदारी का अनुभव मिल सके। इसके अलावा, एसुस एआईओ पीसी, कंज़्यूमर और गेमिंग डेस्कटॉप्स व एक्सेसरीज़ पर भी सभी प्लेटफॉर्म्स पर आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे।
फेस्टिव डिस्काउंट्स के अलावा, एसुस ग्राहक चुनिंदा मॉडल्स पर आकर्षक बैंक और कार्ड फाइनेंस ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। इनमें नो कॉस्ट ईएमआई, लो-कॉस्ट ईएमआई और आईबीडी जैसे विकल्प शामिल हैं। ग्राहकों को और ज्यादा फायदा देने के लिए एसुस सिर्फ 99 रुपए से शुरू होने वाले एक्सटेंडेड वॉरंटी प्लान और एक्सक्लूसिव गिफ्ट्स भी दे रहा है, जिन्हें ऑफर अवधि के दौरान एसुस प्रोमो वेबसाइट के जरिए रिडीम किया जा सकता है।


