Home ताजा खबर PublicSalutes के साथ मनाएं स्वतंत्रता दिवस

PublicSalutes के साथ मनाएं स्वतंत्रता दिवस

0

Public App पर देखें भारत की आज़ादी के नायकों की वीर गाथाएं

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/भारत के प्रमुख स्थानीय कंटेंट प्लेटफॉर्म Public App ने इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के स्वतंत्रता सेनानियों के अटूट साहस और समर्पण को याद करते हुए #PublicSalutes अभियान की शुरुआत कि है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्रांतिकारियों की अमर गाथा और उनकी संघर्ष की कहानियों को आगे लाना है।इस अभियान में स्मृति कार्ड्स के ज़रिए देश के 500+ जिलों से 5,000 से ज़्यादा स्वतंत्रता सेनानियों की अद्भुत कहानियां शेयर की गईं। इसके अलावा, अभियान में वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानियों के साथ किए गए विशेष साक्षात्कार भी शामिल थे, जिनमें उन्होंने अपने संघर्ष के समय की प्रेरक कहानियों को साझा किया।

इस अभियान के शुरुआती दौर में देश के कोने-कोने से स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों को प्रमुखता से पेश किया गया। इन कहानियों को ज़िलेवार प्रस्तुत किया गया जिससे यूज़र्स अपने स्थानीय क्षेत्रों के योद्धाओं को जान सकें और उन पर गौरवान्वित हो सकें। इस पहल का उद्देश्य लोगों को इन प्रेरणादायक कहानियों को दूसरों के साथ शेयर करने के लिए प्रेरित करना था जिससे उनके स्थानीय नायकों के योगदान व बलिदान के प्रति जागरूकता बढ़ सके। आज़ादी के इन वीरों की दास्तां को सामने लाने के लिए पब्लिक ऐप ने ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ वेबसाइट से इनकी विस्तृत जानकारियों को संकलित किया और उसे संक्षिप्त स्मृति कार्ड के तौर पर तैयार किया। 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में इन कहानियों को इमेज कार्ड के माध्यम से 1 अगस्त से रोज़ाना शेयर किया जा रहा है। अब तक इन कार्ड्स को 50,000 से अधिक बार शेयर किया जा चुका है। यह सक्रिय पहल सुनिश्चित करती है कि आज़ादी के इन महान सेनानियों के बलिदानों को उनके क्षेत्रों में सदैव मान और सम्मान मिले।

 

 

अभियान के दूसरे चरण में, Public App ने देशभर के कंटेंट क्रिएटर्स के के ज़रिये स्वतंत्रता संग्राम के जीवित नायकों के साक्षात्कार प्राप्त किए हैं। अब तक कुल 25 साक्षात्कार किए जा चुके हैं, जो उन स्वतंत्रता सेनानियों की ज़िंदगी की झलक प्रदान करते हैं जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया। 9 अगस्त से Public App पर उपलब्ध ये वीडियोज़ काफी तेज़ी से लोकप्रिय हो रहे हैं और अब तक इन्हें 3 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।

सज़ल बत्रा, वीपी, क्रिएटर ऑपरेशन्स ने बताया, “#PublicSalutes अभियान के माध्यम से हमारा उद्देश्य हमारे देश के नायकों की कहानियों को प्रमुखता से प्रस्तुत करना था। ‘#PublicSalutes’ अभियान उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के योगदानों को समर्पित है जिन्होंने आज के भारत को आकार दिया। इस अभियान के तहत कहानियों और साक्षात्कारों को इस प्रकार पेश किया गया कि न सिर्फ़ लोग देश के हर कोने से इनसे जुड़ सकें, साथ ही हमारे देश व इसके अद्भुत इतिहास पर गर्व महसूस कर सकें।”

इस अभियान में विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में साक्षात्कार लिए गए हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा स्थानीय दर्शक इनसे जुड़ सकें। Public App यूज़र्स को ‘#PublicSalutes’ हैशटैग सर्च करके अभियान में सहभागिता के लिए आमंत्रित करता है। यह पहल न केवल आज़ादी के नायकों के बलिदानों को सम्मानित करती है बल्कि वर्तमान पीढ़ी को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की धरोहर से भी जोड़ती है।

Public App के बारे में

Public App भारत का सबसे बड़ा स्थानीय कंटेंट प्लेटफॉर्म है, जिसके 7 करोड़ एक्टिव यूज़र्स हैं। यह एक स्थानीय शॉर्ट वीडियो ऐप है जो आपके शहर में हो रहे रियल-टाइम अपडेट्स और इवेंट्स से आपको जोड़ता है। मौजूदा समय में यह ऐप 600+ ज़िलों में 12 भाषाओं में उपलब्ध है, जिनमें हिंदी, अंग्रेज़ी, बांग्ला, पंजाबी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, ओडिया, असमिया, गुजराती और मराठी शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version