जयपुर। दिव्यराष्ट्र/माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर में शुक्रवार को किशोर परामर्श एवं उनके हितार्थ विचार इस महत्वपूर्ण विषय पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजीव श्रीवास्तव, सीईओ, सीबीएसई, रिसोर्स पर्सन एवम डॉ .जितेंद्र नागपाल, वरिष्ठ सलाहकार एवं मनोचिकित्सक, अपराजिता दीक्षित, वरिष्ठ सलाहकार, शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण, गीता मेहरोत्रा, वरिष्ठ सलाहकार, शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण, विद्यालय के मानद् सचिव सीए गणेश बांगड़ व विद्यालय प्रधानाचार्या रीटा भार्गव उपस्थिति रहें। विद्यालय के मानद् सचिव ने अतिथियों का स्वागत कर किशोर परामर्श और कल्याण जैसी कार्यशालाओं के महत्व पर भी प्रकाश डाला । मनोरंजनात्मक गतिविधियों के साथ किशोरावस्था में विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को किस प्रकार अच्छा रखा जा सकता है ? इस विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतिकी गई।
छह सत्रों में आयोजित इस कार्यशाला में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता ने किशोर परामर्श और कल्याण क्षमता निर्माण से जुड़ी इस कार्यशाला के महत्व को बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाओं का वर्तमान में विशेष महत्व बढ़ गया है। आमंत्रित सभी रिसोर्स पर्सन के द्वारा अलग-अलग सत्रों में मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण सेवाऍ, इस क्षेत्र में शिक्षकों व परामर्शदाताओं की प्रभावी भूमिका एवं जिम्मेदारियाॅ, बच्चों में आ रहे भावनात्मक व व्यावहारिक परिवर्तन, बदलते परिदृश्य के अनुसार बच्चों की आवश्यकताओं को पहचानना एवं प्रबंधन पर ध्यान देना, विद्यार्थियों के हित में एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र की दिशा में काम करना, बाल संरक्षण हेतु विद्यालयों व परामर्श प्रणाली की भूमिका, बाल संरक्षण कानून प्रक्रियाओं का अवलोकन, विद्यालयों में जीवन कौशल और कल्याण नेतृत्व के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन, परामर्श प्रक्रियाओं और मानव संसाधन विकास में नैतिक जिम्मेदारियों को सुनिश्चित करना जैसे विविध विषयों पर अनेक मनोरंजनात्मक गतिविधियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रतिभागी के रूप में सीबीएसई विद्यालयों के 100 से अधिक प्राचार्य, काउंसलर्स व वरिष्ठ अध्यापक उपस्थित रहे