Home Food & Drink स्टारबक्स इंडिया के स्टोर पर ब्लॉन्ड एसप्रेसो रोस्ट उपलब्ध

स्टारबक्स इंडिया के स्टोर पर ब्लॉन्ड एसप्रेसो रोस्ट उपलब्ध

111 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: स्टारबक्स इंडिया ने वैश्विक स्तर पर अपने लोकप्रिय ब्लॉन्ड एसप्रेसो रोस्ट के साथ भारत के कॉफी के दीवानों को एक ‘ब्लॉन्ड टर्न’ लेने का मौका दिया है। इस स्मूद एवं वाइब्रेंट ब्लॉन्ड रोस्ट को भारत में स्टारबक्स के सभी स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। इस खास कस्टमाइजेशन के लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह ब्लॉन्ड रोस्ट कॉफी पर्सनलाइजेशन एवं फ्लेवर इनोवेशन के मामले में स्टारबक्स की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

टाटा स्टारबक्स के सीईओ सुशांत दास ने कहा, ‘भारत में कॉफी कल्चर बदल रहा है। अब यह सिर्फ कॉफी पीने की बात नहीं है, बल्कि अपने कॉफी एक्सपीरियंस को नई पहचान देने की भी बात है। ब्लॉन्ड रोस्ट के साथ ग्राहक नए फ्लेवर प्रोफाइल को आजमा सकेंगे और बिना किसी मुश्किल के आसानी से अपने कप को पर्सनलाइज कर सकेंगे। हम ग्राहकों को अपनी कॉफी को अपनी पसंद के हिसाब से तैयार करने की आजादी देना चाहते हैं। यह सिर्फ स्वाद की बात नहीं है, यह आजादी, खुद से जुड़ने और कॉफी से गहरा नाता बनाने की बात भी है। यह भारत में तेजी से बदलती कॉफी की दुनिया का नया अध्याय है, जहां हर कप आपकी पहचान बताएगा।’

ब्लॉन्ड रोस्ट डे और लिमिटेड टाइम मॉनसून बेवरेज

ब्लॉन्ड एसप्रेसो रोस्ट का जश्न मनाते हुए स्टारबक्स इंडिया चुनिंदा स्टोर पर 5 जुलाई को ब्लॉन्ड रोस्ट डे मनाएगी, जहां बदलते कॉफी कल्चर और कस्टमाइजेशन के प्रतीक के तौर पर लाइटर रोस्ट को खास तरीके से सभी के सामने पेश किया जाएगा।

स्टारबक्स का कस्टमाइजेशन प्रॉमिस

ब्लॉन्ड एसप्रेसो स्टारबक्स इंडिया की एसप्रेसो लाइनअप का लाइटर और स्मूदर ऑप्शन है। यह ऐसे लोगों के लिए परफेक्ट है, जो खुद के लिए हल्का फ्लेवर चाहते हैं या फिर पर्सनलाइज्ड बेवरेज चाहते हैं। इस पेशकश से फाइनेस्ट क्वालिटी एरेबिका कॉफी के साथ पर्सनलाइजेशन और फ्लेवर चॉइस बढ़ाने की स्टारबक्स इंडिया की प्रतिबद्धता को मजूबत मिली है। इसकी हर सिप इनोवेशन, क्राफ्टमैनशिप और ग्राहकों को केंद्र में रखने की स्टारबक्स की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here