Home हेल्थ बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ ने किया एआरएमसी आईवीएफ का अधिग्रहण

बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ ने किया एआरएमसी आईवीएफ का अधिग्रहण

42 views
0
Google search engine

सी.के.बिरला ग्रुप(2.9 बिलियन डॉलर) की कंपनी और भारत के अग्रणी आई.वी.एफ (IVF) नेटवर्क बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ नेए.आर.एम.सी आई.वी.एफ फर्टिलिटी चेन का अधिग्रहण किया है।बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ केफिलहाल देशभर में 30 सेंटर्स है और मौजूदा अधिग्रहण के बाद इसका विस्तार दक्षिण भारत मेंकेरल, कर्नाटकएवं तमिलनाडु में हो जाएगा। अधिग्रहण के बाद, बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ के कुल 37 सेंटर्स हो जाएंगे।

इस मौके पर, अवंति बिरला, संस्थापक, बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ, सी.के.बिरला हैल्थकेयर ने कहा, “बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ में, हम ‘श्रेष्ठसेवा, सर्वश्रेष्ठपरिणाम’ के सिद्धांत का पालन करते हुए,गर्भधारण के विज्ञान के साथ केयर (देखभाल) का मेल कराते हैं। हम दंपत्तियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर, फर्टिलिटी  स्पेश्यलिस्ट, एंड्रोलॉजिस्ट व काउंसलर की सेवाएं एक छत के नीचे प्रदान करते हैं। हमने अच्छी फर्टिलिटी  हैल्थ को बढ़ावा देने के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाया है और लोगों के साथ अनेक विषयों – फर्टिलिटी  प्रीज़वेर्शन, जिसमें कैंसर मरीजों के लिए ओवेरियन टिश्यू फ्रीज़िंग की सुविधा भी उपलब्ध करायी है। ए.आर.एम.सी आईवीएफ और इसके फाउंडर तथा मेडिकल डायरेक्टर डॉ. के.यू. कुंजीमोइद्दीन ने दक्षिण में सर्वोच्च फर्टिलिटी केयर उपलब्ध करायी है। ए.आर.एम.सी आईवीएफ के साथपार्टनरशिप से हम अपनी इसी वचनबद्धता को आगे भी जारी रखेंगे।”

इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम के बारे में, अक्षत सेठ, वाइस चेयरमैन, सी.के. बिरला हैल्थकेयर ने कहा, “इस अधिग्रहण के साथ,बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ ने रिप्रोडक्टिव उपचार सुविधाएं प्रदान करने वाले भरोसेमंद संस्थान के रूप में अपनी पहचान को और मजबूत बनाया है। हम भविष्य में भीफर्टिलिटी सेवाओं के बारे में जरूरतमंद दंपत्तियों के लिए जागरूकता बढ़ाने पर जोर देंगे। ए.आर.एम.सी आईवीएफ के साथ हमारी पार्टनरशिपदक्षिण भारत मेंविस्तार करनेमें मददगार साबित होगी। हम देश में अग्रणी फर्टिलिटी एवं आईवीएफ संस्थानबनने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ए.आर.एम.सी के रूप में हमें ऐसा पार्टनर मिला है जिनका केयर मॉडल बिल्कुल हमसे मेल खाता है। हम ए.आर.एम.सी एवं उनके डॉक्टरों की टीम का अपने परिवार एवं नेटवर्क में स्वागत करते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here