दिव्यराष्ट्र, चित्तौड़गढ़: बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा यूनिट हेड श्री देवेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में 09 गांव में काम कर रहे 12 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और गांव प्रेरकों के लिए प्रोत्साहन सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में बिरला की ओर से यूनिट हैड श्री देवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य हर क्षेत्र में बदलाव लाना है – चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य, रोजगार हो या सामाजिक विकास। और जैसा कि हम सभी जानते हैं, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका इसके प्रथम पायदान हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आप ग्रामीणजन और महिला एवं बाल विकास विभाग की है। और आपके अथक प्रयासों, निरंतर समर्थन और समर्पण के बिना, हम इस कार्य को पूर्ण रूप से नहीं कर पाते ।
क्रार्यक्रम का आयोजन बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अंकुरम क्रार्यक्रम की सीएसआर गतिविधियों के तहत किया गया था। क्रार्यक्रम के दौरान बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड के यूनिट हैड श्री देवेश कुमार मिश्रा, एचआर हैड श्री प्रदीप सिंह बघेल, एंव सीएसआर टीम, महिला एंव बाल विकास की सीडीपीओ श्रीमती रूचि भूकल, समेलपुरा, नगरी, मानपुरा के संरपंच वार्ड पंच और अन्य गणमान्य अतिथियों भी उपस्थित थे। समारोह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और गांव प्रेरकों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और अन्य सम्मान प्रदान किए गए।