Home बिजनेस बिरला कॉर्पोरेशन ने की ऑन ग्रिड सोलर पैनल की स्थापना

बिरला कॉर्पोरेशन ने की ऑन ग्रिड सोलर पैनल की स्थापना

0

दिव्यराष्ट्र, चित्तौड़गढ़: बिरला कार्पोरेशन लिमिटेड, इकाई-चंदेरिया ने जिलाधिकारी महोदय चित्तौड़गढ, श्री आलोक रंजन के दिशानिर्देश में अपने सीएसआर कार्यक्रम के अंर्तगत, महात्मा गॉंधी सरकारी विद्यालय चंदेरिया में 5केडब्लू ऑन ग्रिड सोलर पैनल की स्थापना की गयी है। यह जिले में पहला ऑन ग्रिड सोलर प्रोजक्ट है, जोन केवल विद्यालय के बिजली खर्चों को निःशुल्क करेगा, बल्कि पर्यावरण को लाभ पहुँचाएगा। इस सोलर पैनल के द्वारा विद्यालय में उत्पन्न होने वाली विदयुत ऊर्जा को सीधे ग्रिड में जोडा गया है, जिससे न केवल विद्यालय परिसर को स्थिर बिजली आपूर्ति मिलेगी, बल्कि अतिरिक्त ऊर्जा को स्थानीय ग्रिड में भी भेजा जा सकेगा।

इस अवसर पर बिरला कार्पोरेशन लिमिटेड के यूनिट हेड श्री देवेश कुमार मिश्रा ने कहा, यह परियोजना शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में जिले में बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। हमारा उद्देश्य समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ्ाते हुए इस प्रोजेक्ट को बढावा देना है।

यह परियोजना न केवल विद्यालय को निःशुल्क ऊर्जा प्रदान करेगी, बल्कि छात्रों और समुदाय को भी पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरुक करेगी। इस पहल के द्वारा, विद्यालय में छात्रों को सस्टेनेबल एनर्जी के बारे में शिक्षा भी दी जाएगी, जिससे आने वाली पीढी को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया जा सकेगा।

विद्यालय प्रशासन ने बिरला द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version