Home एंटरटेनमेंट बिड़ला सेल्युलोज ने सस्टेनेबल एलिगेंस की पेश की अनूठी झलक

बिड़ला सेल्युलोज ने सस्टेनेबल एलिगेंस की पेश की अनूठी झलक

62 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: आदित्य बिड़ला समूह की पेशकश बिड़ला सेल्युलोज ने जयपुर में आयोजित टाइम्स फैशन वीक के मंच पर अपना विशेष कलेक्शन प्रस्तुत किया। इस कलेक्शन को बिड़ला के इको-फ्रेंडली फैब्रिक लिवाइको‘ से तैयार किया गया था। यह प्रस्तुति इंडोराजूपिटर और होली हॉक जैसे नामचीन ब्रांड्स के साथ साझेदारी में की गईजो स्टाइलआराम और पर्यावरण कीLivaeco Collection चिंता-तीनों का बेहतरीन मेल साबित हुई।

इस खास अवसर पर अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश शोस्टॉपर के रूप में रैम्प पर उतरीं और दर्शकों को अपने आत्मविश्वासी अंदाज़ से मोहित कर लिया। तेजस्वीजो जिम्मेदार फैशन की मजबूत समर्थक रही हैंइस शो के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए लिवाइको परिधान में नज़र आईंजो फ्लूइड फैशन की सस्टेनेबल सोच को दर्शा रहा था।

लिवाइको कलेक्शन में परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत फ्यूज़न देखने को मिला। फैशन और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाते हुए इस कलेक्शन में ऐसे परिधान प्रस्तुत किए गए जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ पर्यावरण पर भी न्यूनतम असर डालते हैं। इन परिधानों में इस्तेमाल किए गए फाइबरप्रमाणित स्रोतों से लिए गए हैं जो कम पानी खर्च करते हैं और कार्बन उत्सर्जन भी बहुत कम करते हैं। यही वजह है कि हर परिधान को एक जागरूक और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प माना जा सकता है।

तेजस्वी प्रकाश ने इस मौके पर कहा,फैशन खुद को अभिव्यक्त करने का जरिया हैऔर यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि बिड़ला सेल्युलोज जैसे ब्रांड स्टाइल के साथ सस्टेनेबिलिटी को भी उतना ही महत्व दे रहे हैं। यह कलेक्शन खूबसूरती और जिम्मेदारी का संतुलन हैऔर इसमें रैम्प वॉक करना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा।

इंडोराजूपिटर और होली हॉक के साथ बिड़ला सेल्युलोज की यह साझेदारी सस्टेनेबिलिटी की साझा सोच को दर्शाती है। इन ब्रांड्स ने मिलकर ऐसे डिजाइन पेश किए जो यह साबित करते हैं कि फैशन न केवल ग्लैमर काबल्कि जिम्मेदारी का भी नाम है।

इस अवसर पर बिड़ला सेल्युलोज के ग्रुप एक्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर श्री मनमोहन सिंह ने कहा,हमारे लिए सस्टेनेबिलिटी सिर्फ एक वादा नहींबल्कि एक सतत यात्रा है। लिवा फैब्रिक तो पहले से ही सस्टेनेबल हैलेकिन लिवाइको उससे भी एक कदम आगे है। यह कलेक्शन प्रमाणित जंगलों से प्राप्त रॉ मटेरियलकम पानी की खपत और कम ग्रीन हाउस उत्सर्जन के कारण खास बनता है। इसका ट्रैसेबिलिटी सिस्टम यह सुनिश्चित करता है कि उपभोक्ता समझदारी के साथ ईको-फ्रेंडली फैशन का चयन कर सकें।

जयपुर टाइम्स फैशन वीक एक बार फिर फैशन की दुनिया में नवाचार और जागरूकता का प्रमुख मंच बना। लिवाइको कलेक्शन ने इस आयोजन में टिकाऊ फैशन के लिए नए मानक तय किए और यह साबित किया कि स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ पर्यावरण की चिंता करना भी आज के समय की ज़रूरत है।

बिड़ला सेल्युलोज की यह प्रस्तुति न केवल रैम्प परबल्कि दर्शकों के दिलों में भी अपनी खास जगह बना गई-जहां हर स्टाइलिश कदमएक हरियाली भरे भविष्य की ओर इशारा करता दिखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here