सांसद मंजू शर्मा ने झंडी दिखाकर बाइक राइड को रवाना कराया
जयपुर, , दिव्यराष्ट्र/विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन एवं शांति के सन्देश के साथ फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर, हंटर हाइकर्स एवं मोटर मास्टर्स बाइक ग्रुप के सयुंक्त तत्वाधान में जयपुर शहर में बाइक राइड का आयोजन किया गया। बाइक राइड को मुख्य अतिथि सांसद मंजू शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना कराया।
बाइक राइड के आयोजक हंटर हाइकर्स के संस्थापक कुणाल सिंह एवं करतार सिंह ने बताया की बाइक राइड का उद्देश्य पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं पर्यटन मंत्रालय की थीम टूरिज्म एवं पीस को बढ़ावा देना है। राइड को सुचारु रूप से करने के लिए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर हंटर हाइकर्स एवं मोटर मास्टर्स बाइक ग्रुप एवं पर्यटन मंत्रालय इंडिया टूरिज्म का योगदान रहा।
इसके साथ ही विभिन्न जगहों से आये विदेशी पर्यटक के माध्यम से पर्यटन स्थलों पर सैलानियों को बढ़ाये जाने वाली गतिविधियों को चिन्हित कर भविष्य में सुधार किये जाने पर कल्चर एवं टूरिज्म पर संवाद का कार्यक्रम रखा आचार्या हिमानी शास्त्री ज्योतिष द्वारा ज्योतिष एवं वैदिक विषय पर जलमहल टॉक शो में जानकारी दी गई, जिसे कल्चर एवं टूरिज्म विशेषज्ञ सुधीर सोनी, राकेश सैनी , नितिन , आचार्य अनुपम जॉली , मंजीत ग्रोवर , बृजेश गुप्ता के द्वारा संचालित किया गया।