Home ताजा खबर बड़ा वोटबैंक साधने सांगलिया धूणी आये भजनलाल

बड़ा वोटबैंक साधने सांगलिया धूणी आये भजनलाल

123 views
0
Google search engine

सीकर, दिव्यराष्ट्र/ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को यहां निकटवर्ती सांगलिया धूणी धाम पहुंचकर बाबा खिंवादास महाराज की 32 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने धूणी के दर्शन कर पीठाधीश्वर ओमदास महाराज से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि महाराज खिंवादास ने देश व समाज की सेवा के साथ ही धार्मिक व शैक्षणिक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। शर्मा ने कहा कि धर्म और संप्रदाय को साथ लेकर चलने वाले महाराज ने सबसे पहले शिक्षा व समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में महत्व भूमिका निभाई। महाराज श्री के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
वैसे राजनीतिक क्षेत्र में इस दौरे को इस बात से भी जोड़ा जा रहा है कि निकट भविष्य में होने वाले राज्य के कई विधानसभा उपचुनावों व पंचायतों के चुनाव में एक बड़े बैंक को साधने के लिए भजनलाल सांगलिया धाम आये। गौरतलब है कि गत लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान भी कई भाजपाई दिग्गजों ने यहां चक्कर काटे थे। यह बात दिगर है कि इस सब के बावजूद शेखावाटी में भाजपा को आशातीत सफलता नहीं मिल पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here