दिव्यराष्ट्र, मुंबई: बालाक्सी फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड , जो एक ब्रांडेड आईपीआर-आधारित फार्मास्युटिकल कंपनी है और अग्रणी बाजारों में अपनी विशिष्ट उपस्थिति बना रही है, ने 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष के लिए अपने ऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं। कंपनी ने मजबूत संचालन और रणनीतिक प्रगति काप्रदर्शन किया है।कंपनी के समेकित राजस्व में साल दर साल 21% की वृद्धि दर्ज की गई, जो अफ्रीका और लैटिन अमेरिका मेंजोरदार प्रदर्शन के चलते संभव हुआ। महंगाई के दबाव के बावजूद कंपनी की लाभप्रदता मजबूत रही, और अच्छे ग्रॉस मार्जिन से उत्पाद पोर्टफोलियो की मजबूत प्राइसिंग पावर झलकती है। इस वर्ष कंपनी ने 85 नए उत्पादपंजीकरण प्राप्त किए, जिससे उसके कुल पंजीकरण 7 देशों में 915 हो गए। संस्थागत (हॉस्पिटल) व टेंडर आधारित कारोबार जैसे नए सेल्स चैनलों में विस्तार से कंपनी को नई विकास संभावनाएँ मिलीं।
हैदराबाद में फार्मा फार्मुलेशन मैन्युफैक्चरिंग सुविधा का निर्माण अपने अंतिम चरण में है; इसके वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शुरू होने और परीक्षण पूरे होने की संभावना है।वित्त वर्ष के दौरान अफ्रीका में ब्रांडेड जेनेरिक्स के क्षेत्र में कंपनी ने अपनी लीडरशिप बनाए रखी, जिसमें मजबूत वितरण नेटवर्क और गहरे ग्राहक संबंधों की भूमिका रही। लैटिन अमेरिका में भी प्रदर्शन संतोषजनक रहा, जिससे यह सिद्ध होता है कि कंपनीकेंद्रित क्रियान्वयन एवं अनूठे उत्पाद प्रस्तावों के साथ नए बाजारों में तेजी से पैठ बना सकती है। महंगाई एवं बढ़ती प्रशासनिक तथा कर्मचारी लागत के बावजूद कंपनीकी लाभप्रदता सुदृढ़ बनी रही। ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन स्वस्थ रहे, जिससे पोर्टफोलियो की मजबूती औरअविकसित बाजारों में प्राइसिंग पावर जाहिर होती है।
इस वर्ष 85 नए उत्पाद पंजीकृत किए गए, जिससे कंपनी का कुल उत्पाद पोर्टफोलियो सात देशों में 915 पर पहुंच गया। यह विविध और विस्तारशील उत्पाद पोर्टफोलियो कंपनी को केंद्रित देशों मेंबाजार हिस्सेदारी तेजी से बढ़ाने का अवसर देता है। बालाक्सी फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड एक ब्रांडेड IPR-आधारित फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो अग्रणी बाजारों पर केंद्रित है।कंपनी के पास विभिन्न चिकित्सीय सेगमेंट्स में प्रिस्क्रिप्शन एवं ओटीसी दवाओं का बड़ा और बढ़ता पोर्टफोलियो है। कंपनी अंगोला, ग्वाटेमाला और डोमिनिकन रिपब्लिक में मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर के जरिए ब्रांडेड व जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति करती है। ये उत्पाद भारत, चीन और पुर्तगाल स्थित WHO-GMP प्रमाणितकॉन्ट्रेक्ट मैन्युफैक्चरर्स से लिए जाते है l