Home बिजनेस जयपुर, उदयपुर समेत 12 शहरों में ‘एजोर्ट’ स्टोर्स का विस्तार, फॉल फेस्टिव...

जयपुर, उदयपुर समेत 12 शहरों में ‘एजोर्ट’ स्टोर्स का विस्तार, फॉल फेस्टिव कलेक्शन लॉन्च

0

रिलायंस रिटेल के प्रीमियम फैशन ब्रांड की नई पेशकश*

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: रिलायंस रिटेल के प्रीमियम फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड ‘एजोर्ट’ ने अपने फॉल फेस्टिव कैंपेन की शुरुआत की है। लंदन की खूबसूरत पृष्ठभूमि में शूट किए गए इस कलेक्शन में आधुनिक फैशन और स्टाइल का अनोखा मिश्रण है। ब्रांड ने विस्तार योजना के तहत जयपुर, उदयपुर, रायपुर, देहरादून, गोरखपुर, रांची और बेंगलुरु में दो नए स्टोर सहित कुल 12 नए स्टोर खोले हैं।

एजोर्ट का लक्ष्य प्रीमियम अंतरराष्ट्रीय और समकालीन भारतीय फैशन के लिए एक नए स्तर का शॉपिंग अनुभव प्रदान करना है। ब्रांड का कलेक्शन पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और युवाओं के लिए ग्लोबल ट्रेंड्स और आधुनिक भारतीय शैलियों का क्यूरेटेड चयन पेश करता है।

एजोर्ट के प्रेजिडेंट और सीईओ अखिलेश प्रसाद ने कहा, “हम इस विस्तार से बेहद उत्साहित है। इससे हमें नए शहरों और ग्राहकों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। हमारा उद्देश्य ग्राहकों को उनकी आकांक्षाओं और जीवनशैली के अनुरूप एक उत्कृष्ट फैशन अनुभव देना है।” एजोर्ट के नए स्टोर्स में स्मार्ट ट्रायल रूम्स, फैशन डिस्कवरी स्टेशन और सेल्फ-चेकआउट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version