Home बिजनेस अवीवा इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वित्तीय नतीजे जारी किये

अवीवा इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वित्तीय नतीजे जारी किये

133 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: अवीवा इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। इन नतीजों से कंपनी की निरंतर प्रगति और सतत विकास के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है। वैसे तो कंपनी का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम 1307 करोड़ रुपये पर स्थिर रहालेकिन अवीवा ने डिस्ट्रीब्यूशन आधारित मॉडल से ज्यादा प्रोडक्ट-ड्रिवेन एवं कस्टमर सेंट्रिक अप्रोच की ओर कदम बढ़ाया हैजिसमें परसिस्टेंसी, प्रिवेंशन-लेड ग्रोथ और ऑपरेशनल एफिशिएंसी को ध्यान में रखा जाता है। यह बदलाव कंपनी के बेहतर होते क्लेम सेटलमेंट एक्सपीरियंसप्रत्येक 10,000 पॉलिसी पर शिकायतों की कम होती संख्या और हेल्थ एवं वेलनेस की दिशा में विभिन्न पहल के बढ़ते प्रभाव से भी दिखाई देता है।

अवीवा इंडिया ने 30 दिन के भीतर 100 प्रतिशत क्लेम सेटलमेंट के साथ बेस्ट टर्नअराउंड टाइम के मामले में भी सर्वश्रेष्ठ में जगह बनाई है। क्लेम की 99.25 प्रतिशत राशि के पेमेंट के साथ हम इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं। कंपनी ने प्रत्येक 10,000 पॉलिसी पर शिकायतों की संख्या को भी कम करने में सफलता पाई है। वित्त वर्ष 2023-24 में ऐसी शिकायतें 20 थींजो वित्त वर्ष 2024-25 में 16 पर आ गईं। यह सर्विस डिलीवरी और क्लेम एक्सपीरियंस के मामले में प्रगति को दर्शाता है।

कंपनी का प्रॉफिट 107.52 करोड़ रुपये रहाजो इससे पिछले वित्त वर्ष में 89.66 करोड़ रुपये रहा था। सॉल्वेंसी रेश्यो भी सुधरकर 193 प्रतिशत रहा। ये दोनों ही आंकड़े स्वस्थ एवं स्थिर वित्तीय आधार का संकेत हैं। कंपनी की नेटवर्थ 14 प्रतिशत बढ़ गई, जिससे अवीवा को इनोवेशन एवं भविष्य की तैयारियों में निवेश का ज्यादा मौका मिला।

वित्त वर्ष 2024-25 में वित्तीय उपलब्धियों और कारोबारी प्रदर्शन को लेकर एमडी एवं सीईओ असित रथ ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2024-25 सार्थक प्रगति और स्पष्ट उद्देश्यों का वर्ष रहा है। हमने ग्राहकों की जरूरतों को लेकर अपना फोकस बढ़ाया हैदृढ़ता के साथ इनोवेशन को अपनाया है और सभी हितधारकों को बेहतर मूल्य प्रदान किया है।

उन्होंने आगे कहा, ‘प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की बढ़ती हिस्सेदारीबेहतर ऑपरेशनल रेश्यो और इनोवेशन आधारित अप्रोच ने हमें भविष्य के लिए अच्छी स्थिति में खड़ा किया है। आगे के सफर में हम उस स्थिति को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हैंजहां इंश्योरेंस ज्यादा इन्क्लूसिवरिलिवेंट और प्रत्येक भारतीय की पहुंच में होगा। जीवन के अलग-अलग पड़ाव एवं स्वास्थ्य की स्थितियों को ध्यान में रखकर विशेष रूप से तैयार हमारे आगामी प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग के साथ हम लोगों के जीवन में इंश्योरेंस की भूमिका को नए सिरे से परिभाषित करने को तैयार हैं। इनमें कम दाम वाले प्रोडक्ट्स भी होंगे। इस विजन के तहत प्रिवेंटिव वेलनेस पैकेज जैसी हमारी हेल्थ एवं वेलनेस पहल ग्राहकों को अपने स्वास्थ्य की बेहतर जिम्मेदारी लेने में सशक्त बना रही है और इंश्योरेंस को केवल प्रिवेंशन के बजाय प्रोएक्टिव लिविंग के एक तरीके के रूप में भी स्थापित कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here