
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) भारत का सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक है और भारतीय रिजर्व बैंक से यूनिवर्सल बैंक में ट्रांजिशन के लिए एक दशक में ‘इन-प्रिंसिपल’ मंजूरी पाने वाला पहला बैंक है। अब एयू एसएफबी ने ‘एयू चार्टर्ड अकाउंटेंट्स प्रोग्राम’ लॉन्च करने की घोषणा की है। भारत के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) के लिए यह प्रोग्राम इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है। एयू एसएफबी ने सीए के लिए विशेष रूप से कस्टमाइज्ड बैंकिंग प्रोडक्ट्स और समाधान तैयार किए हैं। यह मानते हुए कि सीए समुदाय भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, एयू एसएफबी उनके पेशेवर और व्यक्तिगत सफर में उनके साथ खड़ा है और उन्हें बेहतर, अनुकूलित और विशिष्ट बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।
इस प्रोग्राम को एयू एसएफबी के संस्थापक, एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल, आईसीएआई द्वारा नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शुभारंभ किया गया। यह विशेष करंट अकाउंट (एयू रोयाल बिज़नेस), सेविंग्स अकाउंट (एयू रोयाल सेविंग्स) और एयू सीए मेटल क्रेडिट कार्ड को एक साथ लाता है, ताकि सीए अपने क्लाइंट्स, फर्म, परिवार और निजी वित्तीय ज़रूरतों को अधिक सुविधा, भरोसेमंद लाभ, रिवॉर्ड और विशेष पहचान के साथ मैनेज कर सकें।
एयू सीए मेटल क्रेडिट कार्ड पर आईसीएआई की वार्षिक सदस्यता नवीनीकरण शुल्क पर 25% की छूट, साथ ही अकाउंटिंग और ईआरपी/ईआरपी सॉल्यूशंस पर विशेष डिस्काउंट। डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर ‘सीए इंडिया’ लोगो भी दिया गया है, जिससे सीए अपने पेशेवर गौरव को प्रदर्शित कर सकें।
मुख्य विशेषताएँ:
एयू रोयाल बिजनेस फॉर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स
- सीए इंडिया लोगो के साथ फ्री डेबिट कार्ड
- जीरो न्यूनतम बैलेंस — बदलते कैश फ्लो के लिए लचीलापन
- लाइफटाइम फ्री एयू सीए मेटल क्रेडिट कार्ड (विशेष लाभ अलग से)
- पर्सनलाइज्ड सीए सदस्यता अकाउंट नंबर
- बिज़नेस और परिवार को एकीकृत बैंकिंग समूह सुविधा
- ईआरपी कंपनियों के साथ विशेष टाई-अप और प्रेफरेंशियल प्राइसिंग
- बिज़नेस और ऑटो लोन पर विशेष ब्याज दरें
- लोन, रेमिटेंस और विदेशी भुगतान पर प्रेफरेंशियल शुल्क
- एफडी के बदले ओवरड्राफ्ट पर विशेष ब्याज दर
एयू रोयाल सेविंग्स फॉर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स
- सीए इंडिया लोगो के साथ फ्री डेबिट कार्ड
- कोई न्यूनतम बैलेंस की बाध्यता नहीं
- उच्च ब्याज दर, मासिक ब्याज भुगतान की सुविधा के साथ
- लाइफटाइम फ्री एयू सीए मेटल क्रेडिट कार्ड
- डीमैट अकाउंट पर कोई वार्षिक शुल्क नहीं, और डीमैट मुफ्त में
- प्रीमियम लाइफस्टाइल लाभ और अधिक ट्रांजेक्शन लिमिट्स
- परिवार के लिए बेहतर ब्याज दर और प्रेफरेंशियल लेंडिंग दरें
- डेबिट कार्ड से परिवार के सदस्यों को बैंकिंग सुविधा देने का विकल्प
- समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर
एयू सीए मेटल क्रेडिट कार्ड
- लाइफटाइम फ्री मेटल क्रेडिट कार्ड
- आईसीएआई सदस्यता रिन्यूअल पर 25% की बचत
- बिज़नेस और लाइफस्टाइल खर्चों पर 8 गुना तक रिवॉर्ड्स
- शून्य ईएमआई प्रोसेसिंग शुल्क और कम फॉरेक्स शुल्क
- फ्री घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के संस्थापक, एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा, “मैं स्वयं एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हूं, इसलिए मैं हर सीए की यात्रा से गहराई से जुड़ाव महसूस करता हूं -उनकी मेहनत, काम को लेकर व्यस्तता, त्याग और व्यापार-परिवार के वित्तीय स्तंभ बनने की जिम्मेदारी से। हम सीए समुदाय के अटूट योगदान के लिए आभारी हैं और आईसीएआई के सहयोग से हमने एक विशेष, अनुकूलित बैंकिंग समाधान तैयार किया है, जो भारत की वित्तीय व्यवस्था में उनकी अहम भूमिका को सम्मान देता है। ‘एयू चार्टर्ड अकाउंटेंट्स प्रोग्राम’ हमारे लिए सीए समुदाय को दी गई एक सच्चा ट्रिब्यूट है, जो उन्हें विशिष्ट बैंकिंग अनुभव और प्रीमियम लाइफस्टाइल लाभ प्रदान करता है।”
इस विशेष पेशेवर बैंकिंग प्रोग्राम के माध्यम से, एयू एसएफबी उपभोक्ता-केंद्रित इनोवेशन, मजबूत बैंकिंग ढांचे और सीए समुदाय के साथ गहरे रिश्तों की प्रतिबद्धता को और सशक्त करता है – उन मूल्यों के अनुरूप जिनकी वजह से एयू आज 30 वर्षों की सफलता की विरासत का प्रतीक बना हुआ है।






