
दिव्यराष्ट्र, मुंबई: भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक और एक दशक से अधिक समय में यूनिवर्सल बैंक में ट्रांजिशन की इन-प्रिंसिपल स्वीकृति प्राप्त करने वाला पहला बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU SFB) ने एक और इंडस्ट्री-फर्स्ट उपलब्धि हासिल की है। बैंक ने एनपीसीआई भारत बिलपे लिमिटेड (एनबीबीएल) के ‘बैंकिंग कनेक्ट’ प्लेटफॉर्म पर लाइव होने वाला पहला बैंक बनकर इतिहास रच दिया है।
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में भारतीय रिज़र्व बैंक के माननीय गवर्नर श्री संजय मल्होत्रा द्वारा लॉन्च किया गया बैंकिंग कनेक्ट एक परिवर्तनकारी पहल है, जिसका उद्देश्य नेट बैंकिंग पेमेंट गेटवे (पीजी) लेनदेन को सरल और स्टैंडर्डाइज करना है।
यह यूनिफाइड इंटीग्रेशन फ्रेमवर्क बैंकों को व्यापारियों से एक ही, सुव्यवस्थित इंटरफेस के माध्यम से जोड़ता है, जिससे कई एग्रीगेटर पार्टनरशिप्स की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। जिस तरह यूपीआई ने पीयर-टू-पीयर पेमेंट में क्रांति लाई थी, उसी प्रकार बैंकिंग कनेक्ट नेट बैंकिंग को नई परिभाषा देने जा रहा है – अधिक स्केलेबिलिटी, सुरक्षा और उपयोग में आसानी के साथ।
इस एकीकरण के साथ, एयू एसएफबी ग्राहक अब एयू 0101 ऐप के माध्यम से सिर्फ एक क्यूआर कोड स्कैन करके नेट बैंकिंग पीजी लेनदेन पूरा कर सकेंगे। इससे यूज़रनेम, पासवर्ड या सीआईएफ/एमपिन जैसी लॉगिन जानकारियां याद रखने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। यह मोबाइल-फर्स्ट अप्रोच न केवल भुगतान प्रक्रिया को तेज़ बनाती है, बल्कि सुरक्षा और उपयोगकर्ता सुविधा भी बढ़ाती है।
ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के साथ ही, यह प्लेटफॉर्म बैंकों के लिए भी तकनीकी जटिलताओं को कम करता है और व्यापारियों की ऑनबोर्डिंग को तेज़ बनाता है। इससे एक मजबूत डिजिटल पेमेंट्स इकोसिस्टम को प्रोत्साहन मिलता है और बैंकों को बड़े ऑपरेशनल क्षमता का लाभ मिलता है।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और डिप्टी सीईओ श्री उत्तम टिबरेवाल ने कहा: “एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में, हम उद्देश्यपूर्ण इनोवेशन और कोलोबरेशन के माध्यम से भारत के डिजिटल बैंकिंग इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं। एनबीबीएल के बैंकिंग कनेक्ट प्लेटफॉर्म के साथ हमारा इंटिग्रेशन इसी विजन को दर्शाता है – जो दक्षता को बढ़ाता है, सुरक्षा को मजबूत करता है और डिजिटल पेमेंट इंडस्ट्री में अनुभव का स्टैंडर्ड्स स्थापित करता है।”
यह लॉन्च भारत में यूनिफाइड, ग्राहक-केंद्रित और लचीले डिजिटल पेमेंट ढांचे की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की डिजिटल इनोवेशन में अग्रणी भूमिका को और मजबूत करता है।