दिव्यराष्ट्र, प्रयागराज: महा कुंभ 2025 में इलस्ट्रेटेड कॉमिक्स ने जिम्मेदारी के साथ कचरा पृथक्करण (वेस्ट सेग्रिगेशन) व रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देने वाले एक डायनामिक टूल के रूप में पहचान बनाई है। साथ ही ये सफाई कर्मियों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को भी उजागर कर रहे हैं। मुंबई स्थित कम्युनिटी एवं मीडिया प्लेटफॉर्म गायसी फैमिली द्वारा कोका-कोला इंडिया व इसके फाउंडेशन आनंदन के साथ मिलकर मैदान साफ अभियान के अंतर्गत क्यूरेट की गई इस पहल के तहत कई प्रमुख कलाकारों को एक साथ लाया गया है। इनमें अरवानी आर्ट प्रोजेक्ट और प्रियंकार गुप्ता जैसे नाम शामिल हैं, जो सार्वजनिक स्थानों पर आकर्षक कॉमिक पैनल बनाकर रोचक संवाद स्थापित कर रहे हैं।
गायसी फैमिली की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रिया डाली ने कहा, “इस पहल के पीछे विचार था कि देश के विभिन्न हिस्सों के कलाकारों को साथ लाते हुए इस आयोजन को परिवर्तन के अवसर में बदला जाए। यह सुनिश्चित करना भी हमारे लिए महत्वपूर्ण था कि कचरा पृथक्करण और रीसाइक्लिंग की प्रक्रिया को सुंदर दृश्यों के माध्यम से कम से कम शब्दों में सरलता से समझाया जाए। हमें उम्मीद है कि महा कुंभ में इन कॉमिक्स की प्रस्तुति लोगों को घर वापस लौटकर भी सोचने पर विवश करेगी।”
इस पहल को लेकर सलोनी गोयल, सीनियर डायरेक्टर, ईएसजी वैल्यू क्रिएशन, कोका-कोला इंडिया ने कहा, “दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में से एक के रूप में महा कुंभ ने बड़े पैमाने पर लोगों को अपने व्यवहार में बदलाव के लिए प्रेरित करने का एक अनोखा अवसर प्रस्तुत किया है। इसमें निहित स्थानीय सांस्कृतिक नैतिकता रचनात्मक हस्तक्षेपों के लिए इसे आदर्श स्थान बनाती है। इससे हम रीसाइक्लिंग और जिम्मेदारी से कचरा पृथक्करण के प्रति दृष्टिकोण में स्थायी बदलाव ला सकते हैं। कला, संस्कृति और कहानी सुनाने की शक्ति का प्रयोग करते हुए इस पहल का उद्देश्य पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना है।”