मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: क्या आपने कभी ऐसा पैड सोचा है, जो आपकी बॉडी के साथ पूरी तरह से फिट हो और हर बूंद को उसी जगह रोक ले, बिना किसी लीक के? भारत का प्रमुख फेमिनिन हाइजीन ब्रांड व्हिस्पर एक नई क्रांति लेकर आया है। इसके नए उत्पाद व्हिस्पर अल्ट्रा अपटू नो गैप, नो लीक्स ने पीरियड्स के दौरान सुरक्षा और आराम को नए सिरे से परिभाषित किया है। दुनिया की पहली कर्ववियर तकनीक से लैस यह पैड खासतौर पर महिलाओं की शारीरिक बनावट के अनुसार डिज़ाइन किया गया है। इसका उद्देश्य है – पूरे दिन नो गैप, नो लीक अनुभव के साथ नर्म और आरामदायक एहसास देना।
मुंबई में आयोजित एक खास कार्यक्रम में व्हिस्पर ने अपने नए प्रोडक्ट व्हिस्पर अल्ट्रा अपटू नो गैप नो लीक्स के लॉन्च पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे और मशहूर डॉक्टर और वैज्ञानिक डॉ. तनाया नरेंद्र (जो डॉ. क्यूटरस के नाम से भी जानी जाती हैं) शामिल हुईं। दोनों ने पीरियड्स से जुड़ी परेशानियों, मासिक धर्म से जुड़े अंधविश्वासों और कर्ववियर तकनीक की जरूरत पर खुलकर बातचीत की। कार्यक्रम के दौरान प्रोडक्ट की लाइव जानकारी दी गई, जिससे मासिक धर्म की बेहतर देखभाल के लिए व्हिस्पर की प्रतिबद्धता को उजागर किया गया।
अनन्या पांडे ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ” व्हिस्पर के साथ जुड़ना मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि यह केवल एक ब्राण्ड से जुड़ने की बात नहीं है, बल्कि पीरियड्स जैसे विषय पर खुलकर बात करने का एक सशक्त माध्यम है। मैं चाहती थी कि मेरे पास ऐसा समाधान हो जो मेरी हर स्थिति में मदद करे, चाहे वह शूटिंग का व्यस्त दिन हो, आराम का समय हो, या फिर कोई और पल।
गिरीश कल्याणरामन, वाइस प्रेसिडेंट और कैटेगरी हेड- फेमेनाइन केयर, प्रॉक्टर एंड गैम्बल इंडिया ने कहा, “व्हिस्पर में हमारा लक्ष्य महिलाओं की रोजमर्रा की जरूरतों को समझकर उन पर काम करना है। यह नया पैड सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं है, बल्कि उन महिलाओं के लिए समाधान है जो हर महीने पीरियड के दौरान लीक, असहजता और दाग लगने जैसी समस्याओं से जूझती हैं।