Home एजुकेशन अमृता विश्वविद्यालय ने लॉन्च किया आरआईएसई 2025

अमृता विश्वविद्यालय ने लॉन्च किया आरआईएसई 2025

49 views
0
Google search engine

37 शहरों में इंजीनियरिंग करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम

मुंबई, दिव्यराष्ट्र /अमृता विश्व विद्यापीठम के प्रवेश निदेशालय द्वारा संचालित अमृता करियर सक्सेस फोरम के तहत, इंजीनियरिंग के इच्छुक छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करियर के मार्गदर्शन के उद्देश्य से आरआईएसई 2025 (रोडमैप टू इनोवेशन, सक्सेस एंड एक्सीलेंस) कार्यक्रम लॉन्च किया गया है। यह आधा-दिनीय करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम 13 राज्यों के 37 शहरों में 20 मार्च से 20 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम छात्रों को विशेषज्ञ फैकल्टी से संवाद करने, व्यक्तिगत करियर काउंसलिंग प्राप्त करने और अमृता विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों की जानकारी लेने का अवसर देगा। भविष्य की इंजीनियरिंग और तकनीकी प्रवृत्तियों को ध्यान में रखते हुए, यह सत्र छात्रों को सही करियर निर्णय लेने में मदद करेगा।

कार्यक्रम के दौरान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), रोबोटिक्स, साइबर सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा और डेटा साइंस जैसे उभरते क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, अमृता एंट्रेंस एग्जामिनेशन – इंजीनियरिंग , छात्रवृत्ति और प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी।

आरआईएसई 2025 में व्यक्तिगत करियर काउंसलिंग – विशेषज्ञ फैकल्टी और एडमिशन काउंसलर से इंजीनियरिंग के विभिन्न अनुशासनों, योग्यता, छात्रवृत्ति और करियर के अवसरों पर मार्गदर्शन मिलेगा।

उद्योग-सम्बंधित जानकारी – एआई रोबोटिक्स, हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी, नवीकरणीय ऊर्जा और डेटा साइंस जैसे क्षेत्रों में नवीनतम विकास पर चर्चा होगी, जिससे छात्र अपने करियर को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप बना सकें।

सरल प्रवेश प्रक्रिया – (सेंट्रलाइज्ड सीट अलॉटमेंट प्रोसेस), छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here