Home एंटरटेनमेंट अमेज़न मिनीटीवी ने जमनापार का दिल को लुभाने वाला ट्रेलर रिलीज़ किया

अमेज़न मिनीटीवी ने जमनापार का दिल को लुभाने वाला ट्रेलर रिलीज़ किया

56
0
Google search engine

-अपनी जड़ों से जुड़ने की बड़ी दिलचस्प कहानी है, जिसमें ऋत्विक सहोरे, वरुण बडोला, सृष्टि गांगुली रिंदानी और रघु राम मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं

-दर्शक 24 मई से सिर्फ अमेज़न मिनीटीवी पर बिना किसी शुल्क के जमनापार की स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकेंगे

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: अमेज़न की निःशुल्क वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न मिनीटीवी अपनी आने वाली एस्पिरेशनल ड्रामा सीरीज़, जमनापार की बड़ी मनमोहक कहानी के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार है। अमेज़न की स्ट्रीमिंग सेवा ने आज इस सीरीज़ का ऑफिशल ट्रेलर रिलीज़ किया, जो शांतनु बंसल उर्फ़ शैंकी की दुनिया की झलक दिखाता है। पूर्वी दिल्ली के छोटे-छोटे घरों से लेकर दक्षिणी दिल्ली की आलीशान गगनचुंबी इमारतों तक, यह कहानी शैंकी की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने वजूद की तलाश करने के सफ़र पर निकलता है और अपनी जड़ों पर गर्व करता है। जमनापार 24 मई से सिर्फ अमेज़न मिनीटीवी पर मुफ्त में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें ऋत्विक सहोरे, वरुण बडोला, रघु राम, सृष्टि गांगुली रिंदानी और अंकिता सहगल सहित कई होनहार कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं।

पूर्वी दिल्ली में रहने वाला शैंकी अपनी परवरिश को लेकर काफी चिंतित है और उसे लगता है कि अगर दक्षिणी दिल्ली की चकाचौंध भरी दुनिया में नौकरी मिल जाए तो उसकी ज़िंदगी भी कामयाब और खुशहाल हो जाएगी। लेकिन जैसे ही वह ऐसा कदम उठाता है, उसे अपने परिवार को भूलकर सिर्फ अपने बारे में सोचने और नैतिकता की बलि चढ़ाने की कीमत पर तरक्की करने की उलझनों का सामना करना पड़ता है! शैंकी की यह कहानी परिवार, दोस्ती और खुद को पहचानने की अहमियत पर जोर देती है, जो सीखता है कि सच्ची खुशी केवल अपनी जड़ों से जुड़ने और हमें एक साथ बांधने वाले नातों को संजोकर रखने से ही मिल सकती है।

इस मौके पर अमेज़न मिनीटीवी के कंटेंट हेड, अमोघ दुसाद ने कहा, “जमनापार इस बात को दर्शाता है कि हम दिल को छू लेने वाले और सोचने पर मजबूर कर देने वाले कंटेंट्स की पेशकश करने के अपने इरादे पर अटल हैं, जिनसे जीवन के सभी क्षेत्रों के दर्शक जुड़ाव महसूस करते हैं। इस सीरीज की थीम आज के जमाने के लिहाज से बिल्कुल सही है, जो तरक्की और विकास के साथ इंसान की जड़ों, उसकी पहचान और रिश्ते-नातों के बीच परस्पर जुड़ाव तथा उत्पन्न होने वाले टकरावों को सामने लाती है।”

ऋत्विक सहोरे ने इस सीरीज़ का हिस्सा बनने के बारे में बात करते हुए कहा, “एक एक्टर के तौर पर जमनापार में शैंकी का किरदार निभाना मेरे लिए बड़े पैमाने पर बदलाव लाने वाला अनुभव रहा है। अपनी जड़ों और अपने अरमानों के बीच तालमेल बिठाने के लिए शैंकी का संघर्ष मेरे दिल की गहराइयों में बस गया है और उसकी कहानी को दर्शकों के सामने पेश करने का मौका मिलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मुझे खुशी है कि यह सीरीज़ अमेज़न मिनीटीवी पर उपलब्ध होगी और देश भर के दर्शकों तक पहुंचेगी, और इस दिलचस्प कहानी से उन सभी का भरपूर मनोरंजन होगा। मैंने शैंकी के किरदार के ज़रिये अपनी पहचान को अपनाने के साथ-साथ परिवार और दोस्ती के बंधन को संजोने की अहमियत सीखी है। मुझे उम्मीद है कि उसके सफ़र से हमारे दर्शकों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे अपनी जड़ों की ताकत को पहचानेंगे।”

इस सीरीज़ में सारा का किरदार निभाने वाली सृष्टि गांगुली रिंदानी ने कहा, “सच कहूँ तो जमनापार का हिस्सा बनना मेरे लिए बड़ा रोमांचक अनुभव रहा है। यह सीरीज़ मनमोहक होने के साथ-साथ बेहद संजीदा भी है, जो इंसान की अपनी पहचान, परिवार और सपनों को पूरा करने के अरमान की पेचीदगियों को बखूबी उजागर करती है। इस प्रोजेक्ट पर काम करने से मुझे एक अभिनेता और एक इंसान के रूप में ज़िंदगी की गहरी सच्चाइयों को जानने का मौका मिला। यह शो खुद के प्रति वफादार रहने का एक महत्वपूर्ण संदेश देते हुए लोगों के जीवन से जुड़ी कहानी के साथ दर्शकों का मन मोह लेगा। मुझे अब उसे लम्हे का बेसब्री से इंतज़ार है जब दर्शक हमारे साथ इस सफ़र का हिस्सा बनेंगे।”

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here